scriptशिक्षा के साथ कोरोना को देंगे मात | Institute of law started online education in the midst of Corona | Patrika News
सतना

शिक्षा के साथ कोरोना को देंगे मात

समय का सदुपयोग: कोरोना संकट के बीच इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने शुरू की ऑनलाइन शिक्षा

सतनाApr 08, 2020 / 02:18 pm

Jyoti Gupta

Institute of law started online education in the midst of Corona

Institute of law started online education in the midst of Corona

मैहर. कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लाक डाउन लगा हुआ है वहीं मध्य प्रदेश के महानगरों में से एक शहर में सबसे ज्यादा कोरोना पाजि़टिव केस पाए गए हैं। उसके बावजूद इंदौर वासियों का जज्बा काबिले तारीफ है। स्वच्छता में नंबर वन शहर पढ़ाई के मामले में भी प्रदेश में अव्वल ऐसे ही नहीं माना जाता है। पूरे देश के स्टूडेंट्स शिक्षा के लिए जाते हैं । वहां के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज ने अपने तय समय में ही अपने छात्रों के हितों को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा चालू की है, जिससे बाकायदा पूरे प्रदेश के छात्र लाभान्वित हो रहे हैं मैहर में भी ला कालेज के छात्र शुभम कुमार अपनी पढ़ाई में मशगूल दिखे। उन्हें रोजाना 4 सब्जेक्ट पढ़ाए जा रहे हैं। बाकायदा अटेंडेंस होती है व हर 45 मिनट बाद दूसरा सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है। कुल मिलाकर 3 घंटे उन्हें बाकायदा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त हो रही है।लाक डाउन के सदुपयोग के साथ होगा कोरोना से बचाव इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज के चेयरमैन अक्षय कांति बम ने बातचीत में कहा कि मोदी द्वारा किया। लॉक डाउन एक सही कदम है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने देश हित में यह अति आवश्यक हो गया था। यह देश के लिए बहुत जरूरी भी था। इस दौरान हमने छात्रों के घरों में रहने का सदुपयोग करने सोचा इससे जहां बच्चों को शिक्षा प्राप्त होगी।वहीं उनके बाहर न निकलने से कोरोना संकट को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दी है। कॉलेज पूर्णत: बंद होने के बावजूद हमनें अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में कभी कोताही नहीं बरती। यह विज्ञान और टेक्नोलॉजी का युग है। इस वक्त हर बच्चे के पास स्मार्टफ ोन लैपटॉप मौजूद हैं, जिसका पूरा फ ायदा उन्हें मिल रहा है । उन्हें 3 घंटे की ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। जिसमें सौ प्रतिशत बालकों की सराहनीय उपस्थिति भी हैए निश्चित ही इससे बच्चों के साथ साथ देश का भी हौंसला बढ़ेगा अन्य विद्यालयों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने अपने संदेश में अपने छात्र-छात्राओं के साथ देशवासियों से अपील की कि इस संकट की घड़ी में सभी को अपने घरों में रहने की जरूरत है । साथ ही बिना आवश्यक कार्य बाहर बिल्कुल ना निकलने की सलाह देते हुए पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की तारीफ की ।

Home / Satna / शिक्षा के साथ कोरोना को देंगे मात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो