scriptदेर रात एनआरसी में लगा दिया ताला, बाहर सोने को मजबूर हुए कुपोषित बच्चे | Locked in NRC, malnourished children forced to sleep outside | Patrika News
सतना

देर रात एनआरसी में लगा दिया ताला, बाहर सोने को मजबूर हुए कुपोषित बच्चे

मैहर सिविल अस्पताल की घटना

सतनाMay 16, 2019 / 02:36 am

Sonelal kushwaha

Locked in NRC, malnourished children forced to sleep outside

Locked in NRC, malnourished children forced to sleep outside

सतना. मैहर सिविल अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में बुधवार रात अमले की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया गया कि यहां भर्ती बच्चों को देर रात बहर निकाल कर ताला बंद कर दिया गया, जिस कारण वे अस्पताल के बरामदे में सोने को मजबूर हुए। हैरानी इस बात पर है कि हद दर्जे की लापरवाही पर जिम्मेदर अफसर गंभीर नहीं हुए। जबकि मामले की जानकारी रात में ही जिला मुख्यालय तक पहुंच गई थी।
ड्यूटी पर नहीं पहुंची केयर टेकर
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मैहर सिविल अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में तीन बच्चे भर्ती कर उन्हें कुपोषणमुक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी देखरेख के लिए अलग-अलग तीन शिफ्ट में केयर टेकर तैनात किए गए हैं। लेकिन बुधवार को दोपहर की शिफ्ट में जो केयर टेकर थी, वह रात 8 बजे अपने ड्यूटी समाप्त होने पर एनआरसी प्रबंधक समदडिय़ा को बताकर चली गई। लेकिन रात की शिफ्ट में तैनात केयर टेकर ड्यूटी पर नहीं पहुंची, जिसके बाद प्रबंधक समदडिय़ा ने अपने लोगों को भेजकर एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों को बाहर निकलवाकर ताला बंद कर दिया। जिससे वे रात भर परेशान होते रहे। दो बच्चे दूर-दराज गांव के थे, जिस कारण वे घर भी नहीं जा सकते थे।

Home / Satna / देर रात एनआरसी में लगा दिया ताला, बाहर सोने को मजबूर हुए कुपोषित बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो