scriptलोकसभा चुनाव में कुछ ऐसी होगी आपकी ईवीएम, देख ले कौन सा प्रत्याशी है किस नंबर पर | Lok Sabha elections 2019 EVM big news in satna madhya pradesh | Patrika News
सतना

लोकसभा चुनाव में कुछ ऐसी होगी आपकी ईवीएम, देख ले कौन सा प्रत्याशी है किस नंबर पर

दो बैलेट यूनिट से होगा सतना लोकसभा का मतदान, बसपा प्रत्याशी अच्छेलाल कुशवाहा से शुरू होकर नोटा होगा आखिरी 22 नंबर पर, सतना लोकसभा में 21 उम्मीदवार मैदान पर

सतनाApr 24, 2019 / 06:46 pm

suresh mishra

Lok Sabha elections 2019 EVM big news in satna madhya pradesh

Lok Sabha elections 2019 EVM big news in satna madhya pradesh

सतना। संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 9 के लोकसभा चुनाव के लिए सियासी रणबांकुरों की तस्वीर साफ हो गई है। चुनाव मैदान में कुल 21 अभ्यर्थी हैं। इनके लिए ६ मई को मतदान होगा। अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार सतना लोकसभा चुनाव के लिए दो ईवीएम लगेंगी। एक ईवीएम में 16 अभ्यर्थी ही आ सकते हैं। ऐसे में 17 से 21 अभ्यर्थी सहित नोटा के लिए दूसरी ईवीएम लगाई जाएगी। पहली ईवीएम में पहला प्रत्याशी अच्छेलाल कुशवाहा होगा तो अंतिम 16वां प्रत्याशी बाबूलाल चौधरी होगा। दूसरी ईवीएम में पहला नाम महेश साहू पप्पू और अंतिम नाम फौजी संदीप बाबा का होगा। इससे नीचे आखिरी प्रत्याशी के रूप में नोटा होगा।
ऐसे रहेंगे क्रमश: नाम
– अच्छेलाल कुशवाहा हाथी
– गणेश सिंह भाजपा कमल
– राजाराम त्रिपाठी हाथ का पंजा
– नंद किशोर प्रजापति फलों से युक्त टोकरी
– मनोराज द्विवेदी गन्ना किसान
– महेंद्र सिंह परिहार बांसुरी
– डॉ. राजेन्द्र त्रिपाठी अलमारी
– रामकुशल केवट आदमी व पाल युक्त नौका
– रामनिवास सेन तरबूज
– रामविश्वास पाल कप और प्लेट
– विपिन सिंह तिवारी हीरा
– शशांक सिंह बघेल झूला
– अशोक विश्वकर्मा को हेलमेट
– मो. जिबराइल को चारपाई
– नासिर खान को चॉबी
– बाबूलाल चौधरी को ऑटो रिक्शा
– महेश साहू ‘पप्पू’ को खाने से भरी थाली
– मुन्नी क्रान्ति को बक्सा
– सुरेन्द्र पाण्डेय कुआं को हाथ गाड़ी
– डॉ. सुरेश प्रसाद त्रिपाठी को बैटरी टार्च
– फौजी संदीप बाबा को कम्प्यूटर
– नोटा

Home / Satna / लोकसभा चुनाव में कुछ ऐसी होगी आपकी ईवीएम, देख ले कौन सा प्रत्याशी है किस नंबर पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो