scriptकिसान यूरिया के लिए त्रस्त: मध्य प्रदेश में खाद के लिए सुबह 8 बजे से कतार, पुलिस के साए में हुआ वितरण | madhya pradesh me urea khad ka sankat kyun hai | Patrika News
सतना

किसान यूरिया के लिए त्रस्त: मध्य प्रदेश में खाद के लिए सुबह 8 बजे से कतार, पुलिस के साए में हुआ वितरण

जनप्रतिनिधि स्वागत समारोह में व्यस्त

सतनाJan 18, 2019 / 11:39 am

suresh mishra

madhya pradesh me urea khad ka sankat kyun hai

madhya pradesh me urea khad ka sankat kyun hai

सतना। प्रदेश में सरकार और जनप्रतिनिधि बदलने के बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। जिले में व्याप्त यूरिया के कृत्रिम संकट से परेशान किसान एक बोरी खाद के लिए कड़ाके की ठंड में सुबह 8 बजे से लाइन लगा रहे हैं। उधर, किसानों की इस समस्या को अनदेखा कर जिले के सांसद-विधायक स्वागत समारोह में व्यस्त हैं। खाद संकट से जूझ रहे किसानों की समस्या के निदान के लिए जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे। इससे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है।
खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान गुरुवार को सिविल लाइन स्थित विपणन संघ के गोदाम में सुबह 8 बजे से ही लाइन में लग गए। लेकिन जब दस बजे तक खाद वितरण शुरू नहीं हुआ तो उनका धैर्य जवाब दे गया। गुस्साए किसान विपणन संघ के कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने लगे। किसानों का उपद्रव देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। फिर वर्दी के साए में विपणन संघ के कर्मचारियों ने खाद का वितरण किया।
सतना पहुंची यूरिया की एक और रैक
किसानों के लिए राहत की खबर यह है कि शुक्रवार से उन्हें खाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गुरुवार को यूरिया की एक और रैक सतना पहुंची। इससे जिले को 1500 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन मिला है। यह उर्वरक शनिवार तक जिले के सभी विकासखंडों में उपलब्ध करा दी जाएगी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 15 हजार क्विंटल यूरिया मिलने से जिले में व्याप्त खाद की किल्लत पूरी तरह से खत्म हो गई है।
भाजयुमो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
यूरिया की कालाबाजारी को रोकने एवं किसानों को समितियों में खाद उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को भाजयुमो पदाधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है। दुकानों में खाद है पर दोगुना से अधिक दाम पर बेची जा रही है। खाद संकट से जूझ रहे किसान कड़ाके की ठंड में सुबह 7 बजे से काउंटर के बाहर कतार में लग रहे हैं। इसलिए उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए कालाबाजारी रोकी जाए।

Home / Satna / किसान यूरिया के लिए त्रस्त: मध्य प्रदेश में खाद के लिए सुबह 8 बजे से कतार, पुलिस के साए में हुआ वितरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो