scriptहोटल के दूसरे मंजिल में गैस सिलेंडर के लीकेज होते ही भड़की थी आग, बिल्डिंग से कूदकर बारातियों ने बचाई जान | Maihar Prayagraj Hotel: Fire caused by leakage of gas cylinder | Patrika News
सतना

होटल के दूसरे मंजिल में गैस सिलेंडर के लीकेज होते ही भड़की थी आग, बिल्डिंग से कूदकर बारातियों ने बचाई जान

मैहर में शादी समारोह के दौरान हुआ हादसा, सिलेंडर में भड़की आग, होटल में मची भगदड़

सतनाNov 21, 2019 / 06:28 pm

suresh mishra

Maihar Prayagraj Hotel: Fire caused by leakage of gas cylinder

Maihar Prayagraj Hotel: Fire caused by leakage of gas cylinder

सतना/ मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत बीती शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया गया कि मैहर के एक होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से भगदड़ मच गई। जान बचाकर भागने वाले होटल से लगी बिल्डिंग में कूद गए। बुधवार रात करीब 11 बजे हुई इस घटना के दौरान जब दमकल पहुंचा तो आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
इस बीच पुलिस लोगों को सुरक्षित करने में जुटी रही। शादी समारोह में आने वाले लोग आगजनी की घटना के बाद यहां-वहां भटकते दिखे। दूर-दराज से आने वाले लोग किसी तरह रात काटी। फिर सुबह अपने-अपने गंतब्द स्थान के लिए रवाना हुए।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मैहर के कटिया मोहल्ला में रहने वाले रकजकुमार सेन का विवाह कार्यक्रम विनोद अग्रवाल के होटल प्रयागराज में चल रहा था। तभी दूसरी मंजिल पर गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग भड़क गई। मौके पर मौजूद लोग दहशत में आये और जान बचाकर भागने लगे। कुछ तीसरी मंजिल की ओर भागे तो कुछ नीचे की तरफ दौड़े। इसी तरह कुछ लोग बगल में बनी बिल्डिंग में कूद गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। किसी को गंभीर चोट नहीं आई। आग बुझने पर जब माहौल शांत हुआ तो कार्यक्रम शुरू कराया गया।

Home / Satna / होटल के दूसरे मंजिल में गैस सिलेंडर के लीकेज होते ही भड़की थी आग, बिल्डिंग से कूदकर बारातियों ने बचाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो