scriptसिंधी आनंद मेले की रूपरेखा तय | Meeting of Indian Sindhu Sabha | Patrika News
सतना

सिंधी आनंद मेले की रूपरेखा तय

भारतीय सिंधु सभा की बैठक

सतनाMay 14, 2019 / 09:41 pm

Jyoti Gupta

Meeting of Indian Sindhu Sabha

Meeting of Indian Sindhu Sabha

सतना. भारतीय सिंधु सभा की बैठक कंवर नगर सिंधी कॉलोनी स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी पार्क परिसर में संस्थाध्यक्ष विजय जग्यासी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपीचंद कापणी, संभाग प्रभारी विक्रम चौधरी मौजूद रहे। संस्था के प्रचार सचिव रंजीत सेनानी ने बताया, बैठक में संस्था की भावी गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई व आगामी ९ जून रविवार को सिंधी समाज का आनंद मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। महामंत्री अशोक चांदवानी ने बताया कि मेला महिला शाखा के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसमें सिंधी पारंपरिक व्यंजनों के साथ गीत-गायन, फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता भी होगी। इसमें सिंधी पारंपरिक व्यंजनों के साथ गीत-गायन, फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता भी होगी।बैठक में गोपीचंद कापणी, विक्रम चौधरी, हरनामदास मघलानी, अर्जुनदास वाधवानी, पवन दास आडवाणी, विजय जग्यासी, अशोक चांदवानी, विनोद गेलानी, राजेश कोटवानी, रंजीत सेनानी, अशोक आहूजा, ज्ञान खटवानी, शंकरलाल सचदेव, नारायण दास गुलाबी मौजूद रहे।

Home / Satna / सिंधी आनंद मेले की रूपरेखा तय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो