scriptपिछड़ा वर्ग महासम्मेलन: दो माह बाद आज आएंगे CM शिवराज आएंगे सतना, सुरक्षा पहले से चार गुनी | MP CM shivraj singh chauhan Satna visit today | Patrika News
सतना

पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन: दो माह बाद आज आएंगे CM शिवराज आएंगे सतना, सुरक्षा पहले से चार गुनी

पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन: प्रदेशभर से एक लाख लोगों के आने का दावा, आइजी-कलेक्टर ने व्यवस्था को दिया अंतिम रूप

सतनाSep 18, 2018 / 11:21 am

suresh mishra

MP CM shivraj singh chauhan Satna visit today

MP CM shivraj singh chauhan Satna visit today

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को राज्यस्तरीय पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन के लिए ठीक दो माह बाद सतना आएंगे। एट्रोसिटी एक्ट के बाद कई जगह विरोध और सीधी व रतलाम में वाहन पर पथराव के बाद सीएम की सुरक्षा में पिछली यात्रा से करीब चार गुना सुरक्षा इंतजाम किए हैं। वे मप्र रामजी महाजन, मप्र महात्मा ज्योतिबा फुले एवं मप्र सावित्री बाई फुले पिछड़ा वर्ग सेवा राज्य पुरस्कार 2016 वितरित करेंगे।
हवाई अड्डे के पास मैदान में दोपहर एक बजे से होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए 1000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। सोमवार शाम आइजी उमेश जोगा और कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने व्यवस्थाओं को आखिरी रूप दिया। इससे पहले जन आशीर्वाद यात्रा के समय 18 जुलाई को पूरी यात्रा के दौरान सिर्फ 800 जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था।
अतिथि… ये रहेंगे मौजूद
अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री ललिता यादव करेंगी। विशिष्ट अतिथि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, ओमप्रकाश धुर्वे, राजेन्द्र शुक्ला, शरद जैन, हर्ष सिंह, संजय पाठक, जालम सिंह पटेल होंगे। सांसदों में राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, गणेश सिंह, बोधसिंह भगत और उदय प्रताप सिंह शामिल होंगे। विधायकों में केडी देशमुख, शंकरलाल तिवारी, नाना भाऊ, गोविंद सिंह पटेल, कमलेश्वर पटेल, रामलल्लू वैश्य, संदीप अग्रवाल, दिनेश राय, प्रतिभा सिंह, हिना लिखीराम, मधुभगत शामिल होंगी।
जिम्मेदारी… 31 हजार कुर्सियां, नौ जिलों को लक्ष्य
महासम्मेलन में एक लाख लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा है। 9 जिलों के कलेक्टरों को योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की जिम्मेदारी दी गई है। सतना को 60 हजार, रीवा 20 हजार, सीधी 3000, सिंगरौली 2 हजार, जबलपुर 4 हजार, कटनी 5 हजार, शहडोल 2 हजार, अनूपपुर 2 हजार तथा उमरिया कलेक्टर को 2 हजार लाभार्थियों को लाने का लक्ष्य दिया है। कलेक्टरों को भोजन, परिवहन और बस किराए का आवंटन भी किया जा चुका है। कार्यक्रम को लेकर काफी बड़ा डोम और उसके बगल में पंडाल तैयार किया गया है। 700 फीट लंबे तथा 135 फीट चौड़े डोम में लाभार्थियों को बैठाने के लिए 31 हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। डोम को कई सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर की जिम्मेदारी अलग-अलग प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी गई है।
लॉ एंड ऑर्डर… दंडाधिकारी नियुक्त
जिला दंडाधिकारी ने हवाई पट्टी गेस्ट हाउस के लिए एसडीएम नागौद नितिन टाले व नायब तहसीलदार रिषी नारायण सिंह, वीआइपी गैलरी में एसडीएम मैहर गणेश अग्रवाल एवं एसडीएम रामपुर बाघेलान केके पाण्डेय, सभा स्थल में डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा, तहसीलदार अमरपाटन मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार कोटर अजयराज सिंह की ड्यूटी लगाई है। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर अमर बहादुर सिंह होंगे। सभा स्थल में सेक्टर वार कार्यपालिक दंडाधिकारी तैनात किए हैं। सेक्टर क्रमांक-1 एवं 2 में प्रभारी तहसीलदार अंबिका प्रसाद पाण्डेय, 3-4 में प्रभारी तहसीलदार मनीष पाण्डेय, 5-6 में नायब तहसीलदार नितिन कुमार, 7-8 में नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी, 9-10 में नायब तहसीलदार डॉ शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, 11-12 में नायब तहसीलदार अजीत कुमार तिवारी, 13-14 में नायब तहसीलदार सुमित कुमार गुर्जर, 15-16 के लिए नायब तहसीलदार दीपक कुमार द्विवेदी को नियुक्त किया गया है।
कब क्या… यह रहेगा कार्यक्रम
1.30 बजे मुख्यमंत्री का आगमन, प्रदर्शनी और स्टाल अवलोकन 1.30 से 1.40 तक, मध्यप्रदेश गान 1.40 से 1.44, अतिथियों का स्वागत 1.44 से 1.50, विभागीय मंत्री का उद्बोधन 1.50 से 2 बजे तक, विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन 2 से 2.15, पुरस्कार वितरण 2.15 से 2.40, मुख्यमंत्री का उद्बोधन 2.40 से 3.14 तक व आभार एवं प्रस्थान 3.30 बजे तक होगा।
सुरक्षा… पुलिस मुख्यालय से आया विशेष दस्ता
कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस हेड मुख्यालय से विशेष दस्ता सतना पहुंच चुका है। एसएएफ की तीन कंपनियां भी सुरक्षा में तैनात की गई हैं। सीएम की मौजूदगी में यह पहला कार्यक्रम है, जब सुरक्षा के इतने व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आइजी रीवा, एसपी सतना के अलावा दो एडिशनल एसपी, 17 डीएसपी, 25 निरीक्षकों के अलावा उपनिरीक्षक व एएसआइ स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। छिंदवाड़ा और सागर से एसएएफ की एक-एक कंपनी बुलाई गई है। सतना जिले में पहले से मौजूद एसएएफ की नौवीं बटालियन की कंपनी भी सुरक्षा में तैनात की गई है। जबलपुर, रीवा, सिंगरौली व सीधी से भी जिला पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। पुलिस मुख्यालय का रिजर्व 400 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का बल भी बुलाया गया है।
यातायात… ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बनाया प्लान
डीएसपी ट्रैफिक अखिलेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रीवा की ओर से आने वाली बसें व अन्य वाहन राशि मोड़ से डायवर्ट कर दिए जाएंगे। यह वाहन रामस्थान से कृपालपुर के रास्त गहरा नाला तक पहुंचेंगे। यहां से हवाई पट्टी कार्यक्रम स्थल तक वाहन जा सकेंगे। नागौद व चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहन सोहावल मोड़ से रिंग रोड होते हुए तिघरा फाटक के रास्ते बाइपास मार्ग होकर आवासीय विद्यापीठ उतैली होकर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। कोटर व सेमरिया की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग आइटीआई परिसर में रखी गई है।
तैयारी… दोनों तरफ गिरफ्तारी पार्टी
एट्रोसिटी एक्ट के विरोध को देखते हुए मंच के दोनों तरफ गिरफ्तारी पार्टी तैनात की गई है। यह मौजूद लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। कुछ पुलिसकर्मी बिना वर्दी के भी तैनात रहेंगे।
खास-खास
– 31000 कुर्सियां
– 700 फीट लंबा डोम
– 1000 जवान तैनात
– 03 कंपनियां एसएएफ की सुरक्षा में

Home / Satna / पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन: दो माह बाद आज आएंगे CM शिवराज आएंगे सतना, सुरक्षा पहले से चार गुनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो