scriptमध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव-2018 के लिए अभी से बनने लगी शराब, यूरिया मिलाकर बढ़ाया जाता है नशा | MP election 2018: urea were sold put poison alcohol in satna | Patrika News

मध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव-2018 के लिए अभी से बनने लगी शराब, यूरिया मिलाकर बढ़ाया जाता है नशा

locationसतनाPublished: Sep 23, 2018 05:35:30 pm

Submitted by:

suresh mishra

यूरिया मिलाकर पका रहे थे जहरीली शराब, उचेहरा के खोखर्रा में आबकारी की कार्रवाई

MP election 2018: urea were sold put poison alcohol in satna

MP election 2018: urea were sold put poison alcohol in satna

सतना। उचेहरा के खोखर्रा गांव में आबकारी विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। ताबड़तोड़ सर्च अभियान के दौरान आधा दर्जन जगहों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान खोखर्रा में नदी किनारे एक जगह अवैध शराब बनाने का कारखाना ही पकड़ा गया। यहां बकायदा दर्जनभर भट्टी सजी हुई थी और शराब पक रही थी। मौके से तस्कर गायब थे। स्थिति को देखते हुए विभाग ने शराब बनाने की सामग्री नष्ट किए और प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया।
हैरान करने वाली बात ये थे कि मौके से मिली सामग्री में यूरिया भी पाया गया, जिसे शराब बनाने में उपयोग किया जा रहा था। बताया गया है कि आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि उचेहरा के खोखर्रा गांव में शराब बनाने का काम हो रहा है। ये काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, ताकि चुनाव के सीजन में माल गलाया जा सके। जिसके बाद आबकारी विभाग गांव में जांच अभियान शुरू किया, गांव के बाहर जंगल के हिस्से में नदी किनारे शराब पकते पाई गई।
जहरीली शराब
आबकारी विभाग की माने, तो यूरिया नशा बढ़ाने के लिए तस्कर मिलाते हैं। लेकिन, इससे शराब जहरीली हो जाती है। जो स्वास्थ पर सीधा असर करती है। कई बार जानलेवा तक साबित हो सकती है।
लावारिस हालत में मिली शराब
जब आबकारी की टीम मौके पर पहुंची, तो अधिकतर शराब पकाने वाले गायब हो चुके थे। बताया जाता है कि उन्हे टीम के आने की भनक लग गई थी। जिसके बाद वे मौके से गायब हो गए। आबकारी टीम ने पूरी भट्टी व शराब नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि मौके पर 40 लीटर हाथभट्टी शराब और 800 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया। वहीं 40 डिब्बे में कच्ची शराब थी, जिसे गिराकर नष्ट किया गया।
होटल और ढाबों में परोस रहे थे शराब
आबकारी विभाग ने होटल व ढाबों में भी सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान ग्राहकों को होटल व ढाबों में भी शराब पिलाते पकड़ा गया। सतना में होटल की-एंड-का, शर्मा भोजनालय, मेघदूत, श्रीरामा रेसीडेंसी व सतना नदी ढाबा पर कार्रवाई की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो