scriptMP election news: मतदान प्रतिशत बढ़ाने का टारगेट, 24 केंद्रों पर विशेष नजर | MP election news: Target to increase voting percentage | Patrika News
सतना

MP election news: मतदान प्रतिशत बढ़ाने का टारगेट, 24 केंद्रों पर विशेष नजर

चुनाव आयोग का स्वीप गतिविधियों पर जोर
 

सतनाSep 16, 2018 / 03:38 am

Pushpendra pandey

satna election

satna election

सतना. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग पूरा जोर दे रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे अपने यहां मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम को पूरी गंभीरता से लागू करें। यह परिणाम मूलक भी होना चाहिए। आयोग की मंशा इस बार का मतदान प्रतिशत 80 फीसदी तक ले जाने की है। साथ ही गत विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में विशेष स्वीप गतिविधि चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। गत विधानसभा चुनाव के 24 मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जहां सबसे कम मतदान हुआ था। यहां विशेष स्वीप गतिविधियां चलाई जाएंगी। स्वीप प्रोग्राम के तहत वहां कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से सभा रैली, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन आदि गतिविधियों से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिला मतदाताओं को प्रेरित करने की रूपरेखा तय की गई है।

यहां चलेगा विशेष स्वीप प्लान
चित्रकूट विधानसभा का केन्द्र कामता (47.74 फीसदी), विधानसभा रैगांव के मतदान केन्द्र मझगवां (22.07), शिवराजपुर (46.42), बांधी (49), हाटी (49.56), सतना विधानसभा में सीमेंट फैक्ट्री सतना नगर (39.15), जवाहर नगर (41.17), रेलवे कालोनी (43.12), रेलवे कालोनी (43.42), बिरला कालोनी (43.85), मुख्त्यारगंज (44.24), मुख्त्यारगंज (45.75), राजेन्द्र नगर (46.45), अकौना (46.85), अमौधा कला (47.44), अमौधा कला (47.79), भरहुत नगर (48.58), भरहुत नगर (48.28), कृष्णनगर (49.51), अमौधा कला (49.63), नागौद विधानसभा का मतदान केन्द्र नागौद (59.35), मैहर विधानसभा से सोनवारी (51.52), अमरपाटन विधानसभा से नौगवां (59.28) तथा विधानसभा रामपुर बाघेलान का मतदान केन्द्र बरा (50.24 फीसदी मतदान) केंद्र।

बूथ चला यूथ कार्यक्रम
चुनाव आयोग ने अपने विश्लेषण में पाया कि 18 से 24 साल के युवा मतदाताओं का प्रतिशत लगभग 35 फीसदी है। यह मतदाता ज्यादातर नौकरी और पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रहता है या फिर मतदान में उतनी रुचि नहीं दिखाता है। लिहाजा, आयोग इन मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार के लिए प्रेरित करने बूथ चला यूथ कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसके तहत इलेक्शन वॉक या इलेक्शन रन जैसी रैली आदि जागरुकता कार्यक्रम होंगे तो कालेज में दो कैम्पस एम्बेसडर भी नियुक्त होंगे। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों द्वारा लोकतंत्र रैलियां निकाली जाएंगी तो इलेक्शन बैटन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। इप्रतिभागियों को इलेक्शन बैच, कैप, इलेक्शन बैंड, टी-शर्ट प्रदान की जाएगी।

Home / Satna / MP election news: मतदान प्रतिशत बढ़ाने का टारगेट, 24 केंद्रों पर विशेष नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो