script3 दुकानों में जड़ा ताला, दो व्यापारियों से सरेंडर कराए 6.88 लाख | nagar nigam sampatti kar kya hai | Patrika News
सतना

3 दुकानों में जड़ा ताला, दो व्यापारियों से सरेंडर कराए 6.88 लाख

संपत्तिकर के बड़े बकायादारों पर निगम की कार्रवाई

सतनाFeb 27, 2019 / 03:13 pm

Sajal Gupta

3 दुकानों में जड़ा ताला, दो व्यापारियों से सरेंडर कराए 6.88 लाख

3 दुकानों में जड़ा ताला, दो व्यापारियों से सरेंडर कराए 6.88 लाख

सतना. बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी संपत्तिकर जमा न करने वाले बड़े बकायादारों के खिलाफ निगम प्रशासन ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को उपायुक्त महेश कोरी के नेतृत्व में संपत्तिकर के अधिकारियों ने शहर के बड़े बकायादारों की दुकान एवं घरों में दबिश देते हुए तालाबंदी की कार्रवाई की। निगम प्रशासन की सख्ती देख शहर के व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया। कई बड़े बकायेदार कार्रवाई से बचने दुकान का शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
निगम की टीम ने पांच दुकानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की। इसमें से दो दुकानदारों ने मौके पर ही बकाया राशि जमा कर दिया। वहीं तीन दुकानों की राशि न मिलने पर टीम ने उनमें ताला जड़ दिया। संपत्तिकर शाखा की टीम सबसे पहले बड़े बकायादार जगतदेव तालाब स्थित सुरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार की दुकान में तालाबंदी करने पहुंची। कार्यवाही से बचने व्यापारी ने मौके पर ही 2,07,248 रुपए का चेक काट दिया। इसके बाद टीम ने रंगूमल तनय रेलूमल निवासी मुरली भवन वार्ड 24 पहुंची। भवन स्वामी ने मौके पर ही टीम को 480906 रुपए का भुगतान चेक से कर दिया। तीसरी कार्रवाई कृष्णचंद गुप्ता के भवन क्रमांक 880/889 में की गई। भवन स्वामी द्वारा संपत्तिकर का भुगतान न करने पर भवन स्थित तीन दुकानों पर टीम द्वारा तालाबंदी की गई। उपायुक्त ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो दुकानों के कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

3 दुकानों में जड़ा ताला, दो व्यापारियों से सरेंडर कराए 6.88 लाख
patrika IMAGE CREDIT: patrika
टॉप 20 बकायादारों की सूची जारी
दुकानों पर तालाबंदी के बाद नगर निगम ने शहर के टॉप 20 बकायादरों की सूची जारी करते हुए 24 घंटे में रशि जमा न करने पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी। बड़े बकायादारों में रामेश्वर प्रताप ङ्क्षसह वार्ड 26 बकाया राशि 5.73 लाख, कृष्णादेवी जायसवाल वार्ड 26 राशि 5.48 लाख, ऊषा ङ्क्षसह वार्ड 25 3.95 लाख, सुरेशचंद्र जैन निवासी वार्ड 36 3.43 लाख, वार्ड 41 निवासी राम प्रसाद श्रीवास्तव 3.24 लाख, परसादी लाल जैन 3.01 लाख, शिवप्रसाद गुप्ता 2.91 लाख, सायरा वेगम 2.72 लाख,शम्भू दयाल साहू 2.71लाख, खेमचन्द्र/ धर्मदास 2.51 लाख, जितेन्द्र महेन्द्र पाल 2.37 लाख, कन्छेदीलाल माली राशि 2.28 लाख, रामबाई गुप्ता 2.20, मोहन/ सोहन 2.11 लाख तथा राज किशोर श्रीवास्तव बकाया 1.69 लाख रुपए के नाम शामिल हैं।

Home / Satna / 3 दुकानों में जड़ा ताला, दो व्यापारियों से सरेंडर कराए 6.88 लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो