scriptकोरोना के चलते स्नातक व परास्नातक परीक्षाओं के संबंध में नई गाइडलाइन जारी | New guidelines for graduation and postgraduate examinations | Patrika News
सतना

कोरोना के चलते स्नातक व परास्नातक परीक्षाओं के संबंध में नई गाइडलाइन जारी

-उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

सतनाMay 13, 2021 / 03:57 pm

Ajay Chaturvedi

higher education department

higher education department,higher education department,higher education department

सतना. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्नातक व परास्नातक कक्षाओं की परीक्षाओं के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने नई गाईडलाईन जारी कर दी है। परीक्षाएं ओपेन बुक प्रणाली के आधार पर होंगी।

उच्च शिक्षा विभाग से जारी नए दिशा निर्देश के तहत स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से आयोजित की जाएंगी। जारी गाईडलाईन के अनुसार स्नातक तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून में आयोजित होगी और जुलाई में रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वहीं स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएगी और परीक्षा परिणाम अगस्त में घोषित किया जाएगा।
संबंधित विश्वविद्यालय वेबसाईट पर पेपर अपलोड करेगा। पेपर अपलोड होने के बाद विद्यार्थियों को कॉपियां घर पर लिखनी होंगी और कलेक्शन सेंटर पर कापी जमा करनी होगी। इसके अलावा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा की समाप्ति के पश्चात आयोजित की जाएंगी।

Home / Satna / कोरोना के चलते स्नातक व परास्नातक परीक्षाओं के संबंध में नई गाइडलाइन जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो