scriptमई-जून में यदि बन रहा रेल सफर का प्रोग्राम तो कर दें कैंसिल, जानिए वजह | no reservation in train | Patrika News
सतना

मई-जून में यदि बन रहा रेल सफर का प्रोग्राम तो कर दें कैंसिल, जानिए वजह

ट्रेनों में नो-रूम, कन्फर्म टिकट की उम्मीद बेमानी
 

सतनाApr 17, 2018 / 05:02 pm

Pushpendra pandey

bulet train speed in india

bulet train speed in india

सतना. रेलवे ने पैसेंजर को 2019 तक ट्रेनों में कन्फर्म टिकट देने का दावा किया, लेकिन ऐसा होना मुश्किल ही नजर आ रहा है। इस बार भी समर वेकेशन में घूमने की तैयारी शुरू हो गई है। ट्रेन में अभी से वेटिंग भी शुरू हो गई है। रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई, लेकिन इनमें 15 से 20 फीसदी तक ज्यादा किराया है। तत्काल, प्रीमियम टिकट का किराया तो दो से तीन गुना है। मई-जून की ट्रेनों में स्लीपर से लेकर थर्ड और सेकंड एसी की सीट फुल हो गई हैं। कई रेल रूट की ट्रेनों में वेटिंग में भी टिकट मिलना मुश्किल दिख रहा है।
स्पेशल ट्रेन: सीट हैं, किराया दोगुना
सतना से पटना रूट में चार वीकली ट्रेन हैं। इनमें 22913 पाटना हमसफर, 01349 पटना वीकली स्पेशल, 82356 पटना सुविधा एक्सप्रेस, 07091 रक्सौल विशेष किराया। 22913 में सभी कोच एसी हैं, जिसमें थर्ड एससी का किराया 1780 है। साधारण किराया 1060 रुपए है। बाकी स्पेशल ट्रेन में 1315 से 1360 रुपए के बीच किराया है।
ट्रेन और व्यस्त रेल रूट के हालात
सतना से मुम्बई: सतना से मुम्बई से लिए रोजाना तकरीबन 10 से 12 ट्रेनें चलती हैं, लेकिन मई-जून में चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग अभी से लग गई है। मई में 82355 एलटीटी और 11060 गोदान एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रही।
सतना से पटना: जबलपुर मंडल का यह सबसे व्यस्त रेल रूट है। पटना के लिए रोजाना 7-8 ट्रेनें हैं, लेकिन आरक्षित सीट की उम्मीद ही कम है। पटना एक्सप्रेस 13202 में 14 मई की वेटिंग टिकट भी नहीं हैं। बाकी ट्रेनों में वेटिंग है।
सतना से पुणे: इस रूट पर जबलपुर से पुणे स्पेशल चलती है, जिसमें टिकट मिलना आसान नहीं होता। इस रूट पर 12150 पुणे सुपरफास्ट, 11046 दीक्षाभूमि, 01350 ट्रेन हैं, लेकिन इनमें भी वेटिंग लग गई है।
सतना से रायपुर: सतना से बिलासपुररायपुर व अमरकंटक जाने के लिए दो से तीन ट्रेन ही हैं। स्लीपर कोच में सीट तो उपलब्ध है, मिल लेकिन एसी में मुश्किल है। सारनाथ, बेतवा, गरीबरथ, गोरखपुर-दुर्ग ट्रेन की सभी सीटें फुल हैं। इस रूट पर सतना एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं है।

Home / Satna / मई-जून में यदि बन रहा रेल सफर का प्रोग्राम तो कर दें कैंसिल, जानिए वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो