scriptआधी रात प्लॉट में जख्मी हाल मिला पटवारी, मौत | Patwari found injured in midnight plot, died | Patrika News
सतना

आधी रात प्लॉट में जख्मी हाल मिला पटवारी, मौत

रामपुर बाघेलान क्षेत्र में थी तैनाती, छत से गिरकर मौत की आशंका, मामले की बारीकी से जांच कर रही पुलिस

सतनाJun 02, 2020 / 11:27 pm

Dhirendra Gupta

Patwari found injured in midnight plot, died

Patwari found injured in midnight plot, died

सतना. रामपुर बाघेलान क्षेत्र में पदस्थ एक पटवारी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। घर के बगल में ही खाली प्लॉट में अधी रात को वह जख्मी हाल मिले थे। पटवारी छत से गिरे या प्लॉट में ही उन्हें जख्मी किया गया यह जांच का विषय है। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला संदेहास्पद है इसलिए पुलिस हर तथ्य की बारीकी से जांच कर रही है।
पता चला है कि हल्का पटवारी तिवनी सगौनी संदीप सिंह पुत्र छोटेलाल सिंह (32) निवासी महादेवा बिहरा क्रमांक एक अपने परिवार के साथ यहां शहर की संतोषी माता कॉलोनी में कैलाश गुप्ता के मकान की पहली मंजिल पर रहते थे। पुलिस जांच मे यह बात सामने आई कि रविवार की शाम बाजार से रात करीब ९ बजे संदीप लौटे और फिर खाना खाने के बाद करीब साढ़े 10 बजे सोने चले गए। इनकी दो बेटियां हैं। एक तीन साल की है और दूसरी छह साल की। संदीप एक बेटी को लेकर अपने कमरे में चले गए थे जबकि उनकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थीं। रात करीब दो बजे पत्नी प्रियंका की नींद खुली तो संदीप बिस्तर में नहीं थे। आस पास देखा तो नहीं मिले। बाहर निकली फिर छत पर गई। वहां से फोन लगाया तो फोन घर के बगल में प्लॉट से बजता मिला। फिर प्रियंका ने मकान मालिक को बताया और नीचे की और दौड़ी। प्लॉट में जख्मी हाल संदीप को देख पुलिस को सूचना दी गई और पटवारी को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कोलगवां थाना पुलिस मृतक के गांव भी गई थी। मामला संदेहास्पद है इसलिए पटवारी के मोबाइल फोन का सीडीआर जांचा जाएगा। इसके अलावा उनके करीबियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के बारे में सही तथ्य सामने आ सकें।

Home / Satna / आधी रात प्लॉट में जख्मी हाल मिला पटवारी, मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो