scriptहेलमेट लगाकर बाइक से निकले पुलिस अफसर | Police officer came out of bike with helmet | Patrika News
सतना

हेलमेट लगाकर बाइक से निकले पुलिस अफसर

पुलिस परेड ग्राउण्ड से यातायात सप्ताह की शुरूआत, नुक्कड़ नाटक के साथ, कला व स्लोगन प्रतियोगिता होगी

सतनाJan 14, 2020 / 11:32 am

Dhirendra Gupta

Police officer came out of bike with helmet

Police officer came out of bike with helmet

सतना. 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से शुरू कर दिया गया। इसकी शुरूआत पुलिस परेड ग्राउण्ड से की गई है। यहां नुक्कड़ नाटक के बाद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जागरूकता रथ रवाना किया गया। इसके बाद बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकालते हुए जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, डीएसपी मुख्यालय प्रभा किरण किरो, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, डीएसपी यातायात हिमाली सोनी, रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी वर्षा सोनकर समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा सप्ताह की श्ुारूआत करते हुए माजूद लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए हेलमेट की उपयोगिता के साथ बताया गया कि यातायात नियमों का पालन कितना आवश्यक है। पालन नहीं करने पर क्या नुकसान हो सकते हें और इसका किसी व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।
शहर के युवा शामिल
बाइक रैली में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के अलावा शहर के कई युवा शामिल हुए। रैली पुलिस परेड ग्राउण्ड से रवाना होकर राजेन्द्र नगर, धवारी, सिटी कोतवाली स्टेशन रोड, सर्किट हाउस, सेमरिया चौक होकर फिर वापस परेड ग्राउण्ड पहुंची। रैली के साथ जागरूकता रथ भी निकला जिसमें यातायात संबंधी आवश्क निर्देश लिखे हैं।
रामपुर बाघेलान में बांटे हेलमेट
पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश पर रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत बाइकक रैली से कराई। नगर परिषद क्षेत्र में बाजार, कस्बा होते हुए हनुमान गंज चौराहे तक बाइक रैली निकाली गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही 20 जागरूक युवकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया।

Home / Satna / हेलमेट लगाकर बाइक से निकले पुलिस अफसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो