script200 युवकों को देंगे ड्राइविंग ट्रेनिंग | Prism Johnson launches driving training | Patrika News
सतना

200 युवकों को देंगे ड्राइविंग ट्रेनिंग

प्रिज्म जानसन द्वारा ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ

सतनाMay 28, 2019 / 09:30 pm

Jyoti Gupta

Prism Johnson launches driving training

Prism Johnson launches driving training

सतना. प्रिज्म जानसन लिमिटेड मनकहरी ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ग्राम पंचायतों से बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सोमवार से ६० दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसका शुभारंभ कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एमपी. त्रिपाठी, वाइस प्रेसीडेंट मनीष सिन्हा, वाइस प्रेसीडेंट प्रमोद कुमार, जीएम संजय बैनर्जी व एजीएम आर के शर्मा द्वारा किया गया। सीनियर मैनेजर सीएसआर व जनसम्पर्क देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 200 युवकों को ड्राइविंग प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है जो 50-50 के चार बैच में प्रदान किया जाएगा। सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है। इसलिए पूरी तन्मयता एवं अनुशासन का पालन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करें व अपने परिवार को संबल प्रदान करें। मौके पर डिप्टी मैनेजर एसएम शर्मा, प्रकाश पांडेय, विजय मिश्रा, संदीप तिवारी, संजय सिंह परिहार, सनत तिवारी, एम के सिंह प्रशिक्षक संतोष पाण्डेय के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहीं।

Home / Satna / 200 युवकों को देंगे ड्राइविंग ट्रेनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो