scriptCM शिवराज चौहान के आगमन से पूर्व शुरू हुई हवाई पट्टी के गुणवत्ता की जांच | PWD team starts investigation of Satna airstrip | Patrika News
सतना

CM शिवराज चौहान के आगमन से पूर्व शुरू हुई हवाई पट्टी के गुणवत्ता की जांच

-भाजपा सांसद व विधायक पहले ही कर चुके हैं जांच की मांग-लोक निर्माण विभाग की टीम जांच को भोपाल से पहुंची सतना-गणतंत्र दिवस पर आने को हैं CM शिवराज चौहान

सतनाJan 22, 2021 / 05:08 pm

Ajay Chaturvedi

सतना हवाई पट्टी की जांच करती पीडब्ल्यूडी की टीम

सतना हवाई पट्टी की जांच करती पीडब्ल्यूडी की टीम

सतना. CM शिवराज चौहान के आगमन के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सतना हवाई पट्टी के गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए पीडब्ल्यूडी मुख्यालय भोपाल से टीम यहां पहुंची है। इस टीम में तीन सदस्य शामिल हैं। टीम के सदस्यों ने हवाई पट्टी को खोदवा कर भी देखा।
लोक निर्माण विभाग की जांच टीम में प्रमुख अभियंता भोपाल एआर सिंह भोपाल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री भोपाल अजय बेन, प्रभारी सहायक अनुसंधान अधिकारी केंद्रीय प्रयोगशाला संजय कुलकर्णी ने स्वीकार किया कि ऐरोड्रम का रनवे खराब है। इसी हवाई पट्टी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्लेन को 26 जनवरी को सतना में उतरना है।
आरोप है कि 1828.60 मीटर लंबी सतना हवाई पट्टी पर 537.47 लाख का डामर छह महीने पहले ही डाला गया था। उसके बाद घटिया निर्माण पाए जाने पर 75.63 लाख रुपयों की फिर लीपा पोती की गई। अब हवाई पट्टी जैसे अति संवेदनशील स्थान के निर्माण में गडबड़ी के मामले में हुए व्यापक भ्रस्टाचार की सतना और संभाग स्तरीय टीम की जांच के बाद अब राज्य स्तरीय टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच टीम ने भी रनवे में खराबी पाई है उनका कहना है विस्तृत जांच भोपाल की लैब में होगी। आलम यह है कि हवाई पट्टी पर प्लेन उतरते समय इतनी धूल उड़ती है मानो किसी खेत मे प्लेन लैंड कर रहा हो। जगह-जगह डामर उखड़ने लगा है। रनवे की सतह भी उबड़ खाबड़ है।
बता दें कि हवाई पट्टी के निर्माण को लेकर भाजपा सांसद व विधायक कई बार शिकायत कर चुके हैं। हवाई पट्टी के गुणवक्ताविहीन कार्य का मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका है। जनप्रतिनिधि इसे लेकर बड़े हादसे की आशंका भी जता चुके हैं। उनका तर्क है कि एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील स्थान पर हमेशा वीआईपी मूवमेंट होता है और एयर स्ट्रिप जैसे संवेदनशील मामलों में लापरवाही भारी पड़ सकती है।
“रनवे निर्माण में गुणवत्ताविहीन कार्य की शिकायत के बाद जांच की जा रही है। यहां से सैंपल ले लिया है। इसे भोपाल ले जाकर लैब में विस्तृत जांच कराई जाएगी।”-एआर सिंह, प्रमुख अभियंता, पीडब्ल्यूडी, भोपाल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो