scriptRaksha Bandhan Songs Video: भाई-बहन का रिश्ता कितना है खास, बताते हैं ये 10 बॉलीवुड गाने | raksha bandhan songs video | Patrika News
सतना

Raksha Bandhan Songs Video: भाई-बहन का रिश्ता कितना है खास, बताते हैं ये 10 बॉलीवुड गाने

Raksha Bandhan Songs Video: भाई-बहन का रिश्ता कितना है खास, बताते हैं ये 10 बॉलीवुड गाने

सतनाJul 19, 2018 / 07:33 pm

suresh mishra

raksha bandhan songs video

raksha bandhan songs video

सतना। वैसे तो हमारे हिन्दुस्तान में कई ऐसे त्योहार जिनको हम विदेशियों को देखकर मनाते है। जैसे मदर्स डे, फादर्स डे या फिर फ्रेंडशिप डे आदि। लेकिन एक ऐसा त्योहार भारत में मनाया जाता है। जिसको देखकर विदेशी भी कुछ सालों से मनाने के लिए मजबूर हो गए है। एक ऐसा रिश्ता जो सबसे खास और दिल के करीब रहता है। आज हम भाई और बहन के उस अनोखे रिश्ते की बात कर रहे है जिसमे बस प्यार ही प्यार भरा होता है। वो है रक्षाबंधन का त्योहार।
साल 2018 में यह पर्व 26 अगस्त को मनेगा

रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा तिथि 25 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी। लेकिन रक्षाबंधन का पर्व उदया तिथि में मनाया जाएगा। इसलिए, साल 2018 में यह पर्व 26 अगस्त को मनेगा। ये वो खास दिन है जिसका इंतजार भाई और बहन सालभर करते है। बहने अपने भाई की कलाई पर सबसे खूबसूरत राखी बांधना चाहती हैं और भाई अपनी बहन को दुनिया का सबसे प्यारा तोहफा देना चाहता है।
राखी के दिन गाने ना बजे तब तक रक्षाबंधन का मजा अधुरा

ये रियल लाइफ का त्योहार तब और खूबसूरत बनता है जब इसमे बॉलीवुड का तड़का लगे। राखी के दिन गाने ना बजे तब तक रक्षाबंधन का मजा अधुरा रहता है। तो चलिए नजर डालते हैं 70 से 80 के दशक के उन गानों पर जो सालों से बॉलीवुड में सुपर हिट रहें हैं।
ये है टॉप 10 गाने
1. बहना ने भाई की कलाई से – रेशम की डोरी
2. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना – छोटी बहन
3. फूलों का तारों का – हरे रामा हरे कृष्णा
4. मेरे भैया मेरे चंदा – काजल
5. ये राखी का बंधन ऐसा – बेईमान
6. नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए – मजबूर
7. रंग बिरंगी राखी लेकर – अनपढ़
8. मेरी राखी का मतलब – तिरंगा
9. अब के बरस भेजो – बंदिनी
10. हम बहनों के लिए – अनजाना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो