scriptगणतंत्र दिवस: पुलिस परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल, 15 टोलियां होंगी परेड में शामिल | Republic Day 2020: Final rehearsal at Satna Police Parade Ground | Patrika News
सतना

गणतंत्र दिवस: पुलिस परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल, 15 टोलियां होंगी परेड में शामिल

अतिथियों ने किया ध्वजारोहण का अभ्यास

सतनाJan 25, 2020 / 01:09 pm

suresh mishra

Republic Day 2020: Final rehearsal at Satna Police Parade Ground

Republic Day 2020: Final rehearsal at Satna Police Parade Ground

सतना/ गणतंत्र दिवस को जोर-शोर से मनाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परेड की फाइनल रिहर्सल सुबह ओस की बूंदों के बीच पुलिस परेड ग्राउंड में हुई। फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण अपर कलेक्टर आईजे खलको ने किया। उनके साथ खुली जिप्सी में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा मौजूद रहे। मुख्य परेड की सलामी लेते हुए अतिथियों ने ध्वजारोहण का अभ्यास भी किया। इस दौरान एसडीएम पीएस त्रिपाठी, एसपी रियाज इकबाल, एएसपी गौतम सोलंकी सहित शहर के विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
परेड में ये होंगे शामिल
गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड जवान, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, एनसीसी कन्या व स्काउट एंड गाइड सहित 15 प्रकार की टुकडिय़ां शामिल हो रही हैं। पिछले कई दिनों से रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस परेड ग्राउंड में परेड की रिहर्सल कराई जा रही है।
टोलियों का नेतृत्व ये करेंगे
मुख्य परेड के लिए रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा को परेड कमांडर बनाया गया है। सेकंड टूआईसी सूबेदार हिरदय सिंह कुशराम होंगे। जिला पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षक आशीष बरकड़े, महिला पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षक नेहा ठाकुर करेंगी। होमगार्ड का नेतृत्व पीसी अमित कुमार पटेल, वन विभाग का नेतृत्व वन रक्षक मुकेश पाण्डेय, एनसीसी सीनियर डिवीजन (पीजी कॉलेज बालक) का नेतृत्व आकाश सिंह, एनसीसी सीनियर विंग (एकेएस यूनिवर्सिटी सतना बालिका) कुमारी अंशू यादव, व्यंकट क्रमांक-1 (जूनियर डिवीजन एनसीसी बालक) में अंकू पाण्डेय, व्यंकट क्रमांक-2 (जूनियर डिवीजन एनसीसी बालक) में विकाश सिंह, एमएलबी सतना (जूनियर विंग एनसीसी बालिका) में प्रियंका अग्निहोत्री, भारत स्काउट एण्ड गाइड सतना बालक में प्रतीक अग्रवाल, भारत स्काउट एण्ड गाइड सतना बालिका में प्रभा सेन, स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स (सीपीसी) में कुमारी तनिष्का सैययद, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) अखिलेश शुक्ला, शौर्य दल में कुमारी शुचि द्विवेदी, बैंड दल में निहारिका शर्मा दल का नेतृत्व करेंगी।
देशभक्ति के रंग में रंगा ग्राउंड
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। इसलिए पूरे ग्राउंड को देशभक्ति के रंग में रंगा गया है। मुख्य अतिथियों सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए बनाए गए पंडाल में तीन रंग ही खुलकर दिखाई दे रहे है। इसमें केसरिया, सफेद और हरा रंग शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो