scriptRPL: आरपीएफ व एसएंडटी ने जीते अपने लीग मुकाबले | RPL: RPF and ST won their league matches | Patrika News
सतना

RPL: आरपीएफ व एसएंडटी ने जीते अपने लीग मुकाबले

रेलवे प्रीमियर लीग: फिर 200 के पार स्कोर बना

सतनाFeb 03, 2021 / 08:51 pm

Pushpendra pandey

Satna RPL

Satna RPL

सतना. रेलवे ग्राउंड में खेली जा रही रेलवे प्रीमियर लीग के मैच में आरपीएफ ने रेलवे इलेवन को हराया। मैच में आरपीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आरपीएफ की ओर से अनूप कुमार 96 रन, दीपक द्विवेदी 27 रन व कप्तान मान सिंह ने 21 रन का योगदान दिया। रेलवे इलेवन की तरफ से विनोद ने तीन, दिनेश एवं यश ने दो-दो विकेट लिए। 211 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी रेलवे इलेवन की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए हुए 175 रन बनाकर 15 ओवर में ऑल आउट हो गई। आरपीएफ ने रेलवे इलेवन को 36 रन से हरा दिया। रेलवे इलेवन की ओर से विवेक ने 67 रन व कप्तान पंकज तिवारी ने 18 रन बनाए। आरपीएफ की तरफ से अरविंद यादव ने तीन विकेट, राजीव तिवारी एवं अजीत ने दो-दो विकेट चटकाए। मैन आफ द मैच अनूप कुमार 96 रन एक विकेट रहे।
ऑपरेटिंग फिर डिरेल
ऑपरेटिंग बनाम एसएंडटी के मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑपरेटिंग की टीम ने 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। टीम की ओर से आदर्श ने 33 व तस्लीम ने 30 रन बनाए। एसएंडटी की ओर से तरुण ने चार विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरी एसएंडटी की टीम ने तरुण के ५७ व सोनू के 23 रन की बदौलत 7 विकेट खोकर 111 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑपरेटिंग की बोलिंग की ओर से आशीष ने 3 विकेट चटकाए। 54 रन और 4 विकेट लेने वाले तरुण मैन ऑफ द मैच बने।

आज के मुकाबले
– सुबह 9 बजे लोको बनाम रीवा इलेवन
– दोपहर 9 बजे सीएंडडब्ल्यू बनाम कामर्शियल

Home / Satna / RPL: आरपीएफ व एसएंडटी ने जीते अपने लीग मुकाबले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो