scriptकिसानों ने सड़क पर लगाई चौपाल, चार घंटे ठप रहा सतना-अमरपाटन मार्ग | Satna farmers Choupal in the Satna-Amarpatan road | Patrika News
सतना

किसानों ने सड़क पर लगाई चौपाल, चार घंटे ठप रहा सतना-अमरपाटन मार्ग

चोरहटा-देवरी समिति में खरीदी केंद्र खोले जाने को लेकर प्रदर्शन, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा

सतनाApr 24, 2018 / 11:55 am

suresh mishra

Satna farmers Choupal in the Satna-Amarpatan road

Satna farmers Choupal in the Satna-Amarpatan road

सतना। जिले के किसानों ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया। समिति में खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर ही चौपाल लगा दिया। इससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया। चार घंटे तक प्रदर्शन चला। प्रदर्शन की सूचना पर आनन-फानन अधिकारी मौके पर पहुंचे और कलेक्टर से बात करते हुए किसानों को आश्वासन दिया। तब किसान शांत हुए और मार्ग खुलवाया जा सका। किसानों ने बताया, चोरहटा-देवरी समिति में पहले खरीदी केंद्र होता था।
वर्ष 2015 में इसे बंद कर दिया गया। समिति में खरीदी केंद्र खुलवाए जाने को लेकर किसानों ने पहले आमरण अनशन किया था। इस पर कलेक्टर ने केंद्र खोलने का आदेश जारी किया। लेकिन, उसके बावजूद खरीदी केंद्र नहीं खुला। लगभग डेढ़ माह तक किसान इंतजार करते रहे। सोमवार को उनके सब्र का बांध टूट गया। कांग्रेस नेता कमलेंद्र सिंह कमलू के नेतृत्व में किसानों ने दोपहर करीब 12 बजे सतना-अमरपाटन मुख्य मार्ग पर ही दरी बिछाई और चौपाल लगा दी। देखते ही देखते किसान जुटने लगे और मार्ग का आवागमन ठप हो गया।
यह रहीं अन्य मांगें
नाराज किसानों ने फसल बीमा राशि का भुगतान करने, ऋण की व्यवस्था करने, सोसायटी से खाद-बीज की व्यवस्था कराने समेत पांच सूत्रीय मांगों के निराकरण की भी गुहार लगाई। इस दौरान पूर्व सोसायटी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह गहरवार, धर्मेन्द्र सिंह परिहार, यशवंत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मुन्नालाल साकेत, शमशेर सिंह, प्रहलाद सिंह, केदार प्रसाद पाठक, निर्भय तिवारी, प्रदीप तिवारी, जगदीश प्रसाद शुक्ला समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।
तो करेंगे आत्मदाह
पिछले चार दिनों से सोसायटी परिसर में डेरा डाले किसानों ने बताया कि देवरी चोरहटा सोसायटी प्रारंभ न होने से उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। शादी ब्याह के सीजन में खरीदी न होने से किसान आर्थिक संकट में फंस गया है। केदार प्रसाद पाठक समेत अन्य किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 13 मार्च को जारी कलेक्टर के आदेश पर अमल कर देवरी चोरहटा सोसायटी का संचालन प्रारम्भ न किया गया तो वे आत्मदाह से भी नही हिचकेंगे।
8 गांव के किसान प्रभावित
चोरहटा-देवरी समिति में आठ गांवों के 18०० किसान पंजीकृत हैं। पासवर्ड न मिलने के कारण किसान गेहूं नहीं बेच पा रहे। ग्राम चोरहटा सेवा सहकारी समिति के लिए निर्धारित किए गए खरीदी केन्द्र का आदेश कलेक्टर ने जारी किया था। कॉपी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता एवं नागरिक आपूर्ति निगम के नाम जारी की गई थी। इस केंद्र से ग्राम चोरहटा, खरवाही, लखहा, उमरी, रामपुर, डुडहा एवं चकेरा के किसानों को लाभ मिलेगा।
चार बजे पहुंचे साहब
चौपाल की जानकारी होने पर शाम चार बजे एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार आरएस त्रिपाठी व थाना प्रभारी राजेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने समझाइश दी, किसान मानने को तैयार नहीं थे। उसके बाद कलेक्टर से अधिकारियों ने चर्चा की। फिर आश्वासन दिया गया कि दो दिन के अंदर केंद्र खोल दिया जाएगा। फसल बीमा, सूखा राहत, खाद व बीज वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद किसान माने और शाम करीब 4.30 बजे चौपाल उठी।
दिखाई संवेदनशीलता
किसानों ने भले ही सड़क पर चौपाल लगाकर यातायात ठप कर दिया लेकिन इस दौरान संवेदनशीलता भी दिखाई। बुजुर्गों के कहने पर किसानों ने स्कूल बस, एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड को जाने के लिए रास्ता छोड़ा भी, ताकि आपात व्यवस्था संचालित होती रहे।

Home / Satna / किसानों ने सड़क पर लगाई चौपाल, चार घंटे ठप रहा सतना-अमरपाटन मार्ग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो