scriptफ्लाईओवर जोन से हटे तो पेट्रोल पम्पों को बना लिया बस अड्डा, सर्किट हाउस चौक पर वाहनों की रेलमपेल | Satna Traffic Systems: TrafficPolice showed strictness on main road | Patrika News
सतना

फ्लाईओवर जोन से हटे तो पेट्रोल पम्पों को बना लिया बस अड्डा, सर्किट हाउस चौक पर वाहनों की रेलमपेल

सुगम यातायात: पुलिस की सख्ती के बाद व्यवस्था में दिखी दुरुस्तगी पर अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत

सतनाOct 15, 2019 / 12:16 pm

suresh mishra

Satna City Traffic System: Traffic showed strictness on main roads

Satna City Traffic System: Traffic showed strictness on main roads

सतना/ सुगम यातायात को लेकर पुलिस महकमा सख्त रुख अपना रहा है। गत दिवस पुलिस अधीक्षक ने यातायात निरीक्षक को लाइन हाजिर कर सख्ती के संकेत दिए तो असर सोमवार को नजर आया। यातायात पुलिस सुबह से शहर के मुख्य मार्गों पर सख्ती करती नजर आई। बस स्टैंड के सामने स्थित फ्लाईओवर जोन में पार्क बसों पर पुलिस ने डंडे चटकाए तो चालक बसों को लेकर पेट्रोल पंपों के पास पहुंचे और नियम विरुद्ध तरीके से वहां बसों को पार्क कर दिया।
जबकि प्रशासन ने बसों को पार्क करने के लिए हवाई अड्डा के सामने का मैदान नियत किया है। दूसरी ओर पेट्रोल पंप परिसर में बसें पार्क करने पर स्थाई रोक के आदेश काफी पहले से जारी हैं। इन सबसे इतर सोमवार को सर्किट हाउस चौक पर दोपहर के वक्त यातायात व्यवस्था चरमरा गई। हालात यह रहे कि चौराहे पर लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
अव्यवस्था के कारण
– फ्लाईओवर जोन में खड़ी होने वाली बसें और ऑटो।
– होटल सवेरा के बगल में और फ्लाईओवर जोन के नीचे खड़े होने वाले छोटे लोडर वाहन।
– कोठी तिराहा, सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक, सेमरिया चौक पर मनमानी बसों का खड़ा होना
– चौराहों से लगे नो-पार्किंग जोन में ऑटो खड़ा करना।
– हाइवे पर दुकानों के सामने ब्लैक टॉप और सड़क की पटरी पर वाहन खड़ा करना।
– बहुमंजिला दुकानों के सामने पटरी पर बेतहाशा खड़े वाहन।
– बीटीआई के सामने खड़ी बसें।
– भरहुत तिराहे के आसपास व्यावसायिक दुकानों के सामने रोड पर खड़े होने वाले वाहन।
– पीएचई फिल्टर प्लांट के सामने खड़ी होने वाली बसें।
– सीताराम पेट्रोल पंप के सामने हाइवे का दक्षिणी हिस्सा सीसी ज्वाइंट सही नहीं होने से अनुपयोगी होने से पूरे ट्रैफिक का वन वे होना।
– करगिल ढाबा के सामने अघोषित बालू मंडी में खड़े रेत के ट्रक।
– सोहावल मोड पर अघोषित बालू मंडी में खड़े होने वाले ट्रक।
– बस संचालकों द्वारा प्रशासनिक निर्देशों के पालन में कोताही।
– आटो चालकों का मनमर्जी स्टैंड।
इतना करें तो बने व्यवस्था
– सभी चौराहों पर खड़े होने वाले ट्रैफिक जवानों को यातायात नियंत्रण के लिए सजग रहना और संकेतकों के साथ वाहनों का मूवमेंट बनाना।
– हाइवे सहित मुख्य मार्गों पर सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों पर राउंड द क्लाक कार्रवाई करना
– चार पहिया वाहनों पर क्रेन न होने की दशा में व्हील लाक लगाकर चालानी कार्रवाई करना।
– बेसमेंट पार्किंग को तय मापदंडों के तहत प्रारंभ कराते हुए यहां वाहन पार्क कराना।
– नए सिरे से आधिकारिक तौर पर नो-पार्किंग जोन घोषित करते हुए साइनेज लगवाना।
– बस स्टैण्ड के सामने, रेलवे स्टेशन मुख्य प्रवेश द्वार के सामने सहित बीच रोड में खड़े होने वाले ऑटो पर सख्त कार्रवाई।
– नो-इंट्री के वक्त शहर में भारी वाहनों को प्रवेश न देना।
– सभी बसें तय बस स्टाप पर ही खड़ी हों, इसके लिये बस संचालकों को सख्ती से नियम पालन के लिए बाध्य करना।
– ऐसे जवानों को तैनात करना जो नियमों का पालन करा सकें।
एसपी ने दिए प्वॉइंट
एसपी रियाज इकबाल ने सोमवार को यातायात पुलिस को कई प्वाइंट दिए थे। बस स्टैंड से निकलने वाली बसें सीधे फ्लाईओवर पार न करें, इसके लिए स्टापर लगाए गए। फ्लाईओवर जोन से बसों और ठेलों को हटवाया गया। बदखर के पास नो-इंट्री प्वाइंट को और पीछे लाकर बिरला फैक्ट्री के पास स्थित धर्मकांटे तक लाया गया।
ट्रक का चालान
तय समय के बाद भी शहर की सड़कों पर दौड़ रहे खाद्यान्न वाले एक ट्रक पर जुर्माना किया है। शाम करीब 7 बजे रेलवे स्टेशन से गोदाम के लिए चलने वाला एक ट्रक पुलिस की नजर में आया। उसे जब्त कर यातायात थाना में ट्रक पर पांच हजार का जुर्माना किया है।
आज यह होगा
मंगलवार को यातायात पुलिस मुख्य चौराहों पर अपना फोकस करेगी। यहां जाम की स्थिति न बने और वाहनों को कैसे रोटेट किया जाए यह व्यवस्था तय की जाएगी। सोहावल मोड़ से लेकर करगिल ढाबा तक हाइवे और पटरी में खड़े होने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Satna / फ्लाईओवर जोन से हटे तो पेट्रोल पम्पों को बना लिया बस अड्डा, सर्किट हाउस चौक पर वाहनों की रेलमपेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो