scriptक्वारंटीन सेंटर में सचिव पर हमला | Secretary attacked in Quarantine Center | Patrika News
सतना

क्वारंटीन सेंटर में सचिव पर हमला

आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जसो थाना पुलिस की कार्रवाही

सतनाMay 09, 2020 / 12:59 am

Dhirendra Gupta

Secretary attacked in Quarantine Center

Secretary attacked in Quarantine Center

सतना. मजदूरों की जांच के लिए क्वारंटीन सेंटर गए ग्राम पंचायत सचिव पर हमला करने के अरोपी का पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाही के बाद जसो थाना पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पता चला है कि ग्राम पंचायत रुनेही के सचिव राकेश प्रताप सिंह पुत्र बलवंत सिंह (50) निवासी कोटा थाना जसो ने लिखित आवेदन देकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। सचिव का आरोप है कि 7 मई को सुबह करीब 11 बजे वह ग्राम गडरा माध्यमिक शाला में क्वारंटीन में रखे गए मजदूरों की जांच के लिए गए थे। तभी आरोपी नरेंद्र उर्फ अऊआ सिंह ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। नहीं देने पर गाली गलौज कर मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। इस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 353, 332, 327, 294, 506 का अपराध कायम कर मामले की विवेचना शुरू की गई थी। इसी मामले में थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने सहयोगी एएसआइ केसरी प्रसाद,आरक्षक मनीष सिंह, अखिलेश्वर सिंह, सैनिक धर्मेन्द्र सिंह, अशोक तिवारी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कराते हुए कार्रवाही की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो