scriptरिश्ते के भाई की हत्या के आरोप में सात गिरफ्तार | Seven arrested for murdering relationship's brother | Patrika News
सतना

रिश्ते के भाई की हत्या के आरोप में सात गिरफ्तार

ताला थाना के ककलपुर गांव में हुई थी वारदात, जमीन विवाद को लेकर चल रही थी रंजिश, फरार आरोपियों की तलाश में जारी है दबिश

सतनाAug 05, 2020 / 12:06 am

Dhirendra Gupta

Seven arrested for murdering relationship's brother

Seven arrested for murdering relationship’s brother

सतना. जमीन विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश में रिश्ते के भाई की घर में घुसकर हत्या करने के मामले में फरार सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो नामजद आरोपियों की तलाश अब भी की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों को ताला थाना पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश कर दिया।
यह है मामला
ताला के ककलपुर गांव में 2 अगस्त की सुबह संतोष केवट पर उसके घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया गया था। इस हमले में संतोा की पत्नी श्यामकली भी घायल हुई थी। जब गांव वालों की मदद से दोनों को अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में संतोष ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 452, 302 के तहत अपराध कायम किया गया था।
यह हैं आरोपी
हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र केवट पुत्र रामलाल केवट (33), वीरेन्द्र केवट पुत्र रामलाल केवट (26), राजमणि केवट उर्फ डुआ पुत्र रामनिवास केवट (32), बाबू केवट उर्फ राजलाल केवट पुत्र रामनरेश केवट (23), रामदीन केवट उर्फ दिल्ली वाले पुत्र रामचन्द्र केवट (50), रामकिशोर केवट उर्फ किशोर केवट पुत्र रामदीन केवट (20) व हरिहर केवट पुत्र रामानुज केवट (32) सभी निवासी ग्राम ककलपुर को गिरफ्तार किया है।
इस टीम को मिली सफलता
इस सनसनीखेज वारदात के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक नारायण सिंह कुमरे थाना प्रभारी ताला ने एएसआइ एपी तिवारी, राजकुमार पटेल, अरुण त्रिपाठी, आरक्षक गिरजानंदन तिवारी, राहुल मिश्रा, राकेश पटेल, सचिन बागरी, पुष्पेन्द्र शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, रजनीश मिश्रा, दिलीप ओझा, रुची मिश्रा की मदद से आरोपियों को पकड़ा है।

Home / Satna / रिश्ते के भाई की हत्या के आरोप में सात गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो