scriptsidhi: परिणाम घोषित होने के बाद निरस्त हुआ अधिवक्ता संघ रामपुर नैकिन का चुनाव | sidhi: Election of Advocates Association Rampur Naikin canceled after | Patrika News
सतना

sidhi: परिणाम घोषित होने के बाद निरस्त हुआ अधिवक्ता संघ रामपुर नैकिन का चुनाव

अध्यक्ष पद के दोनो अभ्यर्थियों को मिले थे बराबर मत-समय पूर्व घोषित कर दिया गया था परिणाम, अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद निरस्त किया गया चुनाव

सतनाMar 27, 2023 / 09:45 pm

Manoj Kumar Pandey

sidhi: Election of Advocates Association Rampur Naikin canceled after

sidhi: Election of Advocates Association Rampur Naikin canceled after

सीधी। सिविल न्यायालय रामपुर नैकिन में सोमवार को आयोजित अधिवक्ता संघ का चुनाव संपूर्ण प्रक्रिया के बाद निरस्त करना पड़ा। अभी फिलहाल चुनाव की अगली तिथि घोषित नहीं की गई है। अधिवक्ता संघ रामपुर नैकिन में अध्यक्ष व सचिव पद हेतु मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई थी। दोनो ही पदों के लिए दो अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। संपूर्ण प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई, और चुनाव अधिकारी द्वारा परिणाम भी घोषित कर दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा चुनावी प्रक्रिया को लेकर आपत्ति उठाई गई, जिसमें मुख्य बिंदु निर्धारित समय से पहले पहले चुनाव परिणाम घोषित करने का रहा, जिसके कारण चुनाव प्रक्रिया को दूषित बताया गया। अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा सोमवार को हुई संपूर्ण प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। अब मतदान के लिए अलग से तिथि घोषित की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को सुबह 10 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान एवं आधे घंटे लंच के बाद मतगणना तथा उसके बाद परिणाम घोषित किये जाने का समय चक्र निर्धारित किया गया था। लेकिन निर्धारित समय के पहले ही परिणाम निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिस पर आपत्ति जताते हुए चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कराये जाने की मांग की गई थी।
————
अध्यक्ष व सचिव पद के लिए थे दो-दो अभ्यर्थी-
अधिवक्ता संघ रामपुर नैकिन में कुल 77 मतदाता थे। इनमें से 75 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। अध्यक्ष पद हेतु संतोष द्विवेदी व अश्वनी तिवारी चुनाव मैदान में थे, जिसमें से दोनो को 37-37 मत मिले जबकि एक मत अवैध रहा। वहीं सचिव पद हेतु इंद्रजीत कुशवाहा व प्रद्युमन पांडेय ने भाग्य आजमाया था, जिसमें प्रद्युमन पांडेय को 42 व इंद्रजीत कुशवाहा को 33 मत मिले।
————–
चार पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन-
अधिवक्ता संघ रामपुर नैकिन में कुल छ: पदों के लिए निर्वाचन होना था। जिसमें उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहसचिव व पुस्तकाध्यक्ष पद हेतु एक-एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण इनको निर्विरोध घोषित कर दिया गया था। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर रामविमोचन तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर रावेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा सहसचिव पद पर कृष्ण नारायण पांडेय तथा पुस्तकाध्यक्ष पद पर प्रवीण पांडेय निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब इन पदों के लिए चुनाव नहीं होगा।
—————
…….अध्यक्ष पद के लिए दोनो अभ्यर्थियों को बराबर मत मिलने व कुछ तकनीकि त्रुटि के कारण अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। चुनाव की अगली तिथि के लिए मंथन किया जा रहा है। शीघ्र ही अगली तिथि घोषित की जाएगी, जिसमें अध्यक्ष व सचिव पद के लिए मतदान होगा।
एड.अनिल मिश्रा, निर्वाचन अधिकारी
000000000000000000000000

Home / Satna / sidhi: परिणाम घोषित होने के बाद निरस्त हुआ अधिवक्ता संघ रामपुर नैकिन का चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो