scriptsidhi: मोहनिया टनल बस हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत | sidhi: woman injured in mohaniya tunnel bus accident died during treat | Patrika News
सतना

sidhi: मोहनिया टनल बस हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

रीवा जीएमच में चल रहा था उपचार-हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 15-इधर गंभीर घायल पटवारी के स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण दिल्ली के लिए किया गया एयर लिफ्ट

सतनाMar 02, 2023 / 09:46 pm

Manoj Kumar Pandey

sidhi: woman injured in mohaniya tunnel bus accident died during treat

sidhi: woman injured in mohaniya tunnel bus accident died during treat

सीधी। विगत दिनों मोहनिया टनल हादसे में घायल महिला की जीएमएच रीवा में उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। इसके साथ ही बस हादसे में मृतकों की संख्या कुल संख्या 15 पहुंच गई है, वहीं जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत चोभरा दिग्विजय ङ्क्षसह गांव के मृतकों की संख्या 9 पहुंच गई है। मृत महिला सावित्री पति श्यामलाल कोल 35 वर्ष निवासी चोभरा दिग्विजय सिंह का शव उसके गृह ग्राम लाया गया, जहां परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक सावित्री कोल के परिजनों ने आरोप लगाया है कि संजय गांधी हॉस्पिटल में घायलों का बेहतर तरीके से उपचार नहीं किया जा रहा है एवं गंभीर रूप से घायलों की सही तरीके से पहचान भी नहीं की जा रही है। जब सावित्री कोल की हालत दयनीय थी तो उसको भी एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली उपचार के लिए क्यों नहीं भेजा गया। महिला के अंतिम संस्कार के समय प्रशासन की ओर से एसडीएम चुरहट एसपी मिश्रा, तहसीलदार रामपुर नैकिन शिवशंकर शुक्ला, टीआई रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ भाजपा व कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
—————
बस हादसे के एक और घायल को किया एयरलिफ्ट-
मोहनिया टनल के पास गत दिवस हुए सडक़ हादसे के एक और घायल को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है। इसके पहले तीन मरीज भेजे जा चुके हैं। पटवारी विवेक शुक्ला को निर्धारित प्रोटोकाल के तहत मंगलवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को हर संभव इलाज का आश्वासन दिया था। जिसके चलते तीन को घटना के दूसरे दिन ही भेजा गया था और एक के कूल्हे में अधिक चोंट की वजह से दिल्ली भेजा गया है। संजयगांधी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। घटना के दिन 47 घायलों को लाया गया था। कुछ और मरीजों की हालत में सुधार है इस कारण उन्हें भी छुट्टी दी जाएगी।
0000000000000000000000000
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो