scriptSDM की कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप | Strict action of SDM Rajesh Mehta stir in sand mafia | Patrika News
सतना

SDM की कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप

-SDM रामनगर ने दी दबिश की कार्रवाई

सतनाAug 27, 2021 / 05:22 pm

Ajay Chaturvedi

SDM की कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप

SDM की कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप

सतना. अवैध खनन और अवैध तरीक से रेत का भंडारण स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन के लिए काफी दिनों से सरदर्द बना हुआ है। खनन माफिया हैं कि पुलिस व प्रशासन की सख्ती के बावजूद अपने काम को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। इस अवैध खनन से जहां नदियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, लेकिन माफिया को इससे कोई सरोकार नहीं। कोर्ट हो या एनजीटी दोनों की ओर से अवैध खनन पर अंकुश लगाने का लगातार निर्देश देते हैं। इसके बाद प्रशासन व पुलिस हरकत में आती है।
हालांकि अवैध खनन या अवैध रेत भंडारण के खिलाफ खनिज विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन प्रायः खनिज विभाग इस ओर से जैसे आंखें मूदे है। ऐसा ही एक मामला जिले के रामनगर क्षेत्र में पाया गया। लेकिन इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम रामनगर राजेश मेहता ने दबिश दी और मौके पर अवैध भंडारण भी मिला। अवैध रेत भंडारण के बाबत जब एसडीएम ने कागजात दिखाने को कहा तो आरोपी ऐसा नहीं कर सके। ऐसे में एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश देते हुए तहसीलदार गणेश देव भ्रतार को मामले में प्रकरण बनाकर खनिज शाखा को भेजने के निर्देश दिया। एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद से रेत का अवैध भंडारण करने वालों में हड़कंप मचा है।

Home / Satna / SDM की कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो