scriptअनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व मंत्री को उठाने देर रात तक चलता रहा मान मनौवल | strike in ex minister kamleshwer patel | Patrika News
सतना

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व मंत्री को उठाने देर रात तक चलता रहा मान मनौवल

दो सैकड़ा कांग्रेस साथियों के साथ विद्युत कंपनी के अधिक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में डटे रहे पूर्व मंत्री, धरना स्थल में ही कार्यकर्ताओं के साथ किया भोजन

सतनाJul 08, 2021 / 02:16 am

Sonelal kushwaha

महंगाई के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस

महंगाई के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस

सीधी। जिले में विद्युत कंपनी की मनमानी, अषोषित कटौती, लो वोल्टेज तथा जले ट्रांसफार्मरों को समय पर न बदले जाने जैसी समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री मप्र शासन एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल का अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार को देर रात तक जारी रहा। सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत कंपनी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में शुक्रवार सुबह करीब ११ बजे से शुरू हुआ अनिश्चित कालीन धरना रात करीब ११ बजे समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। कमलेश्वर पटेल रात करीब ९ बजे दो सैकड़ा कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर ही भोजन किया। देर रात कलेक्टर के प्रतिनिधि तौर पर जिला पंचायत सीईओ आरके शुक्ला, एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अमला पूर्व मंत्री को मनाने धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन पूर्व मंत्री ने उनसे बात करने से साफ इंकार कर दिया, कहा कि जनता के मुद्दे की बात है कलेक्टर स्वयं बात करने आएं तो बात करूंगा।
समस्याएं दूर करने का आश्वासन देते रहे विद्युत कंपनी के अधिकारी-
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा जिले में बिजली समस्याओं को लेकर शुरू किये गए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को लेकर बिजली कंपनी के अधिक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री को लिखित आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर जले ट्रांसफार्मर बदल दिये जाएंगे, साथ ही अन्य समस्याओं का भी निराकरण कर दिया जाएगा, आप धरना समाप्त कर दीजिये, जिस पर कमलेश्वर पटेल ने कहा कि आप लोग सुधार कार्य शुरू कर दीजिये, समस्याओं का निराकरण होने के बाद ही धरना समाप्त करूंगा।

रात में भी कार्यकर्ताओं का नहीं कम हुआ उत्साह
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा शुरू किये गए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में दो सैकड़ा से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे। इनका उत्साह देर रात भी कम नहीं हुआ और वह पूर्व मंत्री के साथ धरना स्थल पर मौजूद रहे। रात करीब ९ बजे पूर्व मंत्री ने धरना स्थल पर ही भोजन बनवाकर पहले सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं भोजन परोसकर खिलाया और बाद में उन्होंने भोजन किया। रात्रि में आराम करने की व्यवस्था भी धरना स्थल पर बनाई गई थी।

Home / Satna / अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व मंत्री को उठाने देर रात तक चलता रहा मान मनौवल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो