scriptस्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत 80 बच्चों को मिले ट्रैक सूट-कैप और सूज | Student Police Cadet Project: 80 children get track suit | Patrika News
सतना

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत 80 बच्चों को मिले ट्रैक सूट-कैप और सूज

– पुलिस परेड ग्राउंट में एएसपी और आरआई के हाथों शहर की चार शासकीय स्कूलों के बच्चों को किया गया वितरण

सतनाJan 24, 2020 / 07:45 pm

suresh mishra

Student Police Cadet Project: 80 children get track suit

Student Police Cadet Project: 80 children get track suit

सतना। स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत 80 बच्चों को टै्रक सूट-कैप और सूज का वितरण किया गया। बताया गया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी और रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा ने पुलिस परेड ग्राउंड स्थित शहर की चार शासकीय स्कूलों के छात्रों को किट सौंपी। एसपीसी योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल व्यंकट क्रमांक-1, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या स्कूल धवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल बगहा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल सिविल लाइन के 20-20 छात्रों को बुलाया गया था। किट पाने वाले छात्रों को 26 जनवरी की रिहर्सल और मुख्य परेड में भी शामिल होना अनिवार्य किया गया है। जिससे बेसिक पुलिसिंग, पीटी-परेड और रिहर्सल बच्चे सींख सके।
क्या है योजना
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश भी की गई है। सतना जिले में 19 स्कूलों के बच्चों को शामिल किया गया है। स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत बच्चों को शिक्षा के साथ पुलिस प्रशासन का ज्ञान दिया जा रहा है। जिसके तहत बच्चों को निर्धारित टाईम टेबल के अनुसार अपराध की रोकथाम, सड़क सुरक्षा, सामाजिक बुराइयों को दूर करने, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था से संबंधित शिक्षा दी जा रही है। साथ ही प्रादेशिक सेना और पैरामिलेट्री फोर्स के लिए दक्ष किया जा रहा है। योजना में 8वीं और 9वीं के बच्चों को शामिल किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो