scriptडकैतों के इलाकों से उभरेंगी प्रतिभाएं | Talents will emerge from the areas of dacoits | Patrika News
सतना

डकैतों के इलाकों से उभरेंगी प्रतिभाएं

खेल-कूद के साथ किया जाएगा जनसंवाद, जागरूकता के लिए पुलिस प्रशासन की पहल

सतनाDec 10, 2019 / 12:23 pm

Dhirendra Gupta

Talents will emerge from the areas of dacoits

Talents will emerge from the areas of dacoits

सतना. दस्यु प्रभावित इलाके के युवाओं को जागरूक करने और समाज की मुख्य धारा से जोडऩे की शुरूआत की गई है। इसी मकसद से पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से धारकुण्डी थाना क्षेत्र के कारीगोही गांव में खेल कूद एवं जनसंवाद का आयोजन किया है। इसकी शुरूआत सोमवार को कर दी गई है। अब मंगलवार को फाइनल मैच खेले जाएंगे। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन चंचल शेखर, कलेक्टर सत्येन्द्र सिंह, एसपी रियाज इकबाल मौजूद रहेंगे।जानकारी मिली है कि ग्रामीण खेल कूद एवं जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत धारकुण्डी थाना प्रभारी पवन राज व मझगवां थाना प्रभारी ओपी सिंह ने कराई है। पहले दिन वाली बॉल, रस्सा कसी, 100 मीटर की दौड़ कराते हुए प्रतिभागी चुने गए। फाइनल मैच में विजेता को नकद पुरुस्कार एवं मोमेंटो के साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
फोर्स की तैयारी के लिए चयन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आने वाले युवाओं ने जो आर्मी, पुलिस में जाने के लिए उत्सुक हें उन्हें चयनित किया जाएगा। इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने ही क्षेत्र में बेहतर तरीके से कर सकें। बताया गया है कि कारीगोही दस्यु प्रभावित इलाके का पिछड़ा गांव माना जाता है। इसलिए इस गांव को चिन्हित कर यहां आयोजन की शुरूआत की गई है।

Home / Satna / डकैतों के इलाकों से उभरेंगी प्रतिभाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो