scriptमहिला कर्मचारी से अभद्रता करने और ड्यूटी के दौरान विद्यालय में सोने वाला शिक्षक निलंबित | Teacher suspended on the Abuse of female employees in satna | Patrika News
सतना

महिला कर्मचारी से अभद्रता करने और ड्यूटी के दौरान विद्यालय में सोने वाला शिक्षक निलंबित

अभद्रता करने वाला शिक्षक निलंबित, बदेरा पहुंची जेडी कार्यालय की टीम

सतनाJan 04, 2020 / 01:46 pm

suresh mishra

Teacher suspended on the Abuse of female employees in satna

Teacher suspended on the Abuse of female employees in satna

सतना/ घूरडांग संकुल की प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती बेला में पदस्थ महिला कर्मचारी से अभद्रता व ड्यूटी के दौरान विद्यालय में सोने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने सहायक शिक्षक रामभूषण शुक्ला को निलंबित किया है।
निलंबन आदेश में उन्होंने बताया कि सरपंच ने शिकायती पत्र के साथ विद्यालय में सोते हुए शिक्षक के फोटो भी उपलब्ध कराए हैं। वहीं महिला कर्मचारी से गाली-गलौज व अभद्रता की शिकायत की थी। इसकी पुष्टि होने के बाद निलंबित कर बीइओ कार्यालय रामनगर अटैच किया है।
पीड़िता और प्राचार्य ने रखा पक्ष
इधर, बदेरा हायर सेकंडरी स्कूल में लंबित भुगतान संबंधी शिकायत की जांच करने के लिए शुक्रवार को जेडी कार्यालय की टीम बदेरा पहुंची। यहां पीडि़ता व अन्य स्टाफ के बयान लेेने के बाद देर शाम डीइओ कार्यालय में विद्यालय के प्राचार्य का पक्ष जाना। जांच टीम में सहायक संचालक संभागीय कार्यालय रीवा धीरेंद्र सिंह व लिपिक इंद्रबहादुर शामिल थे।
भुगतान न होने की शिकायत

उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षिका रेनू त्रिपाठी ने भुगतान न होने की शिकायत की थी। इस पर प्राचार्य का कहना है कि रेनू नियमित रूप से ड्यूटी नहीं करतीं थीं। करीब दो हजार रुपए का भुगतान शेष है जिसे दो दिन में कराने आश्वासन दिया है।

Home / Satna / महिला कर्मचारी से अभद्रता करने और ड्यूटी के दौरान विद्यालय में सोने वाला शिक्षक निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो