scriptरामगढ़ में हुआ कुछ एेसा,दुकानों के शटर गिराकर भागे व्यापारी | traders running down the shutters of shops | Patrika News
सतना

रामगढ़ में हुआ कुछ एेसा,दुकानों के शटर गिराकर भागे व्यापारी

कस्बे में खाद्य विभाग की दबिश परचून दुकानों से लिए सेम्पल

सतनाOct 14, 2019 / 12:34 pm

Sukhendra Mishra

traders running down the shutters of shops

traders running down the shutters of shops

सतना. खाद औषधि एवं राजसव विभाग की टीम ने रविवार को अमरपाटन तहसील के रामगढ़ कस्बे में दबिश देते हुए किराना दुकानों में खाद्य पदार्थो की सेम्पलिंग की। डीओ फूड सेफ्टी साधना परस्ते के निर्देश व एसडीएम अमरपाटन ओपी द्विवेदी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रामगढ़ स्थित चार दुकानों की जांच करते हुए अरहर दाल, चाय पत्ती, धनियां पाउडर सहित परचून सामग्री के 9 सेम्पल लिए जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। गांव में पहली बार खाद्य विभाग की कार्रवाई देख व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया। अधिकारियों को देख कस्बे के कपड़ा,चाय-पान तथा दवा विक्रेता भी दुकान का शटर गिराकर भाग खड़े हुए। जांच टीम में डीआई शीतर सिंह, अभिषेक बिहारी गौड़, नीरज विश्वकर्मा, सीमा पटेल सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।
इन दुकानों से लिए सेम्पल
खाद्य विभाग की टीम ने किराना दुकान से कुल 9 सेम्पल लिए। इसमें पृथ्वीराज किराना रामगढ़ से अरहर दाल ,सेवइ । प्रदीप गुप्ता किराना स्टोर से मक्का चिवड़ा,ब्लैक रोज चाय पत्ती, पुष्पेंद्र किराना से सरसो तेल लूज़ मगज़ लड्डू ,धनिया पाउडर तथा धर्मेंद्र किराना से धनिया पाउडर वसरसों का तेल पैक्ड के एक-एक सेम्पल लिए गए।

Home / Satna / रामगढ़ में हुआ कुछ एेसा,दुकानों के शटर गिराकर भागे व्यापारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो