scriptट्रैफिक टीआइ ने हिदायत देकर पहनाए मास्क | Traffic TI instructed masks | Patrika News
सतना

ट्रैफिक टीआइ ने हिदायत देकर पहनाए मास्क

100 व्यक्तियों के काटे गए चालान, जिले के सभी थानों में की गई कार्रवाही

सतनाJun 06, 2020 / 11:52 am

Dhirendra Gupta

Traffic TI instructed masks

Traffic TI instructed masks,Traffic TI instructed masks

सतना. बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर सख्त कार्रवाही के आदेश जिला दण्डाधिकारी ने दिए हैं। जिसके बाद से पुलिस ने अपने स्तर पर सख्ती शुरू कर दी है। लेकिन कई लापरवाह व्यक्ति एेसे भी हैं जो संक्रमण के खतरे से बेपरवाह हैं। एेसे ही लोगों को हिदायत देते हुए यातायात पुलिस ने शुक्रवार को शहर में कार्रवाही की है।
निरीक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि शहर के अलग अलग स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाही की गई। सूबेदार मंजू वर्मा व रामदेवी समेत अन्य स्टॉफ की मदद से वाहन चेकिंग के दौरान 100 व्यक्तियों पर 100- 100 रुपए की चालानी कार्रवाही की गई है। इस दौरान जो मजदूर वर्ग के व्यक्ति मिले और चालान की राशि भरने में अक्षम थे उन्हें संक्रमण के खतरे से अगाह करते हुए मास्क दिए गए। साथ मास्क पहनने के फायदे और तरीके भी बताए गए। यातायात पुलिस की यह कार्रवाही शाम के बाद भी जारी रही।

Home / Satna / ट्रैफिक टीआइ ने हिदायत देकर पहनाए मास्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो