scriptसंपत्तिकर न चुकाने पर दो आरा मशीन सीज | Two saw machine seals for non-payment of assets | Patrika News
सतना

संपत्तिकर न चुकाने पर दो आरा मशीन सीज

निगम प्रशासन की कार्रवाई
 

सतनाFeb 21, 2020 / 01:40 am

Sukhendra Mishra

Two saw machine seals for non-payment of assets

Two saw machine seals for non-payment of assets

सतना. वर्षों से संपत्तिकर का भुगतान न करने वाले शहर के दो बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए निगम प्रशासन ने गुरुवार को कृष्णनगर में संचालित दो आरा मशीन व लकड़ी टाल में ताला लगाते हुए उन्हें सीज कर दिया। संपत्तिकर प्रभारी नीलम तिवारी टीम के साथ दोपहर कृष्ण नगर पहुंचीं और दोनों टालों पर कार्रवाई करते हुए ताला लगवा दिया। सहायक आयुक्त ने बताया कि वार्ड 24 निवासी चंद्रभान चौधरी पिता एसटी चौधरी के नाम 10.21 लाख रुपए संपत्तिकर एवं अन्य संलग्न कर बकाया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी कर का भुगतान नहीं किया गया। इसलिए चंद्रभान की कृष्ण नगर स्थित आरा मशीन में तालाबंदी की कार्रवाई की गई। वार्ड 24 निवासी कस्तूरीलाल, नवीन खुराना पर 6.93 लाख संपत्तिकर बकाया होने के कारण कृष्ण नगर स्थित महादेव आरा मशीन व टाल को सीज कर दिया गया है।
इधर, 50% भुगतान के बाद खुले ताले
निगमायुक्त अमनवीर सिंह के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारी संपत्तिकर के बड़े बकायादारों की संपत्ति सीज करने की कार्रवाई कर रहे हैं। विगत 4 दिन में 8 व्यापारिक संस्थाओं में तालाबंदी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद हरकत में आए व्यापारी संपत्तिकर का भुगतान कर दुकान में लगा ताला खुलवाने में जुट गए हैं। संपत्तिकर शाखा के कर्मचारियों ने बताया कि 50 फीसदी राशि जमा बकाया का चेक 31 मार्च की डेट में लेकर ताला खोले जा रहे हैं।

Home / Satna / संपत्तिकर न चुकाने पर दो आरा मशीन सीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो