scriptलंगर सेवा में जूटे युवा | Youth engaged in langar service | Patrika News
सतना

लंगर सेवा में जूटे युवा

लंगर सेवा में जूटे युवा लायंस एवं आरंभ द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरित

सतनाMar 30, 2020 / 11:59 pm

Jyoti Gupta

Youth engaged in langar service

Youth engaged in langar service

सतना. कोरोना वायरस से बचने के लिए शहर लॉक डाउन है। ऐसे में रोज कमाने खाने वाले मेहनतकश मजदूरों, फं से हुए राहगीरों जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था लायंस क्लब सतना व आरंभ युवाओं की एक नई सोच द्वारा की जा रही है। लायंस रीजन चेयरपर्सन लायन पवन मलिक ने बताया कि कोरोना कंट्रोल रूम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चिन्हित जरूरतमंदों को प्रतिदिन 400 पैकेट भोजन वितरित किया जा रहा है। आरंभ के अध्यक्ष अंकित शर्मा रॉकी ने बताया कि रविवार की सेवा लायन राजदीप सिंह भाटिया, नितिन मोर्डिया, योगेश दसानी, रवि नैनवानी द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञानी परमजीत सिंह, लायन धर्मेंद्र सेन, बाबू सिंह, सूर्य प्रकाश गुप्ता, उमंग मलिक, प्रदीप कुशवाहा, रावेन्द्र सिंह परिहार, नारायण कुशवाहा, हिमांशु शर्मा मौजूद रहे ।इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञानी परमजीत सिंह, लायन धर्मेंद्र सेन, बाबू सिंह, सूर्य प्रकाश गुप्ता, उमंग मलिक, प्रदीप कुशवाहा, रावेन्द्र सिंह परिहार, नारायण कुशवाहा, हिमांशु शर्मा मौजूद रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो