scriptमलारना डूंगर में 11 घंटे बिजली गुल | 11 Hours of Power Gul in Malarna Dungar | Patrika News
सवाई माधोपुर

मलारना डूंगर में 11 घंटे बिजली गुल

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरSep 24, 2018 / 01:24 pm

rakesh verma

 पास तारों पर गिरा पेड़

मलारना डूंगर पुराने थाने के पास तारों पर गिरा पेड़

मलारना डूंगर. उपखण्ड मुख्यालय की विद्युत वितरण व्यवस्था चरमरा गई है। शनिवार रात 11 बजे गुल हुई बिजली रविवार सुबह 10 बजे सुचारू हो सकी। इस बीच 11 घंटे तक कस्बे में अंधेरा रहा। इससे लोगों को परेशानी हुई। लगातार 11 घण्टे बिजली गुल रहने से इन्वर्टर भी जवाब दे गए।ग्रामीणों की शिकायत के बाद मुख्यालय पहुंचे निगम कर्मियों ने फाल्ट ठीक किया। तब बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। गौरतलब है कि जामा मस्जिद के पास 11 केवी के तार एलटी लाइन को छू जाने से लाइन फाल्ट हो गई थी।

यहां दो दिन से तारों पर पेड़
कस्बे के वार्ड नम्बर 12 में पुराने थाना भवन के पास बीते दो दिनों से बिजली के तारों पर पेड़ गिरा हुआ है। भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी ने बताया कि इस बारे में कई बार स्थानीय निगम कर्मियों को सूचित किया, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। अब यहां दो दिन से दर्जनों घरों में बिजली नहीं है।
बिल रखे हैं

जीएसएस पर
उपभोक्ताओं की बिल नहीं मिलने की शिकायतों के चलते बिजली निगम ने ऑनस्पॉट बिलिंग व्यवस्था तो सुचारू कर दी, लेकिन यहां आज भी उपभोक्ता अपने बिलों को ढूंढते फिर रहे हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि निगम कर्मियों ने एक ही स्थान पर बैठ कर बिल निकाल दिए। घरों तक बिल नहीं पहुंचे। उधर निगम कर्मियों की माने तो उन्होंने घर घर जाकर बिल निकालने व मौके पर ही उपभोक्ताओं को बिल देने की बात कही। निगम कर्मियो ने बताया कि रीडिंग के दौरान जिन घरों पर कोई नहीं मिला, उन्हीं के बिल जीएसएस पर रखे हैं। ऐसे उपभोक्ता जीएसएस से बिल प्राप्त कर सकते हैं।

नई तिथि को होंगे बिल जमा
मलारना डूंगर में 18 सितम्बर को बिल जमा कराने की अंतिम तिथि थी, लेकिन निगम कर्मियों के हड़ताल पर होने से नियत तारीख पर कोई भी बिल जमा कराने नहीं आया। बौंली सहायक अभियंता हरकेश मीणा ने बताया निगम कर्मियों की हड़ताल के कारण जो बिल समय पर जमा नहीं हुए है उन पर पेनल्टी नही लगेगी। शीघ्र ही बिल जमा कराने की तिथि घोषित कर दी जाएगी।

Home / Sawai Madhopur / मलारना डूंगर में 11 घंटे बिजली गुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो