script22 को घेराव एवं धरना-प्रदर्शन की चेतावनी | 22 siege and picket-display warning | Patrika News
सवाई माधोपुर

22 को घेराव एवं धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

गंगापुरसिटी . शहर में व्याप्त जल संकट पर भाजपा के जलदाय विभाग के घेराव व धरना-प्रदर्शन के मुद्दे पर शनिवार को पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

सवाई माधोपुरOct 20, 2019 / 12:09 pm

Rajeev

22 को घेराव एवं धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

22 को घेराव एवं धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

गंगापुरसिटी . शहर में व्याप्त जल संकट पर भाजपा के जलदाय विभाग के घेराव व धरना-प्रदर्शन के मुद्दे पर शनिवार को पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।


बैठक में गुर्जर ने आरोप लगाया कि गंगापुर शहर में व्याप्त जल संकट को लेकर हुई जनसुनवाई पूर्ण रूप से विफल साबित हुई है। जन सुनवाई में एसपीएमएल कम्पनी का एक भी अधिकारी नहीं आया। इससे प्रतीत होता है कि कम्पनी सरकार से बड़ी है या फिर शहर की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए गम्भीर नहीं है।
भाजपा की बैठक के दौरान ही जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे और जल संकट से निपटने के लिए विभाग को तैयारियों की जानकारी दी। अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया की जलापूर्ति व्यवस्था जल्द ही सुचारू कर दी जाएगी। बैठक के बाद पूर्व विधायक ने बताया कि शहर में चंबल परियोजना की जलपूर्ति पुन: सुचारू कराने और जल संकट के समाधान के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 22 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे जलदाय विभाग कार्यालय पर घेराव व धरना-प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, मनोज बंसल, विनोद अटल, ओमी कटारिया, आरसी गुर्जर, रवि गोठवाल, रामकेश चंगा, मिथलेश व्यास, घनश्याम राजपूत, हिमांशु शर्मा, अधिशाषी अभियंता रामकेश मीना, सहायक अभियंता प्रदीप मीना एवं दुर्गालाल सैनी आदि मौजूद रहे।

Home / Sawai Madhopur / 22 को घेराव एवं धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो