script34 लाख के ऋण किए माफ | 34 lakh loan waived | Patrika News
सवाई माधोपुर

34 लाख के ऋण किए माफ

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरJul 23, 2018 / 02:40 pm

rakesh verma

शिविर में प्रधान सूरजमल बैरवा।

सूरवाल. करमोदा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित शिविर में प्रधान सूरजमल बैरवा।

सवाईमाधोपुर. केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के तत्वावधान में ग्राम पंचायत करमोदा में अटल सेवा केंद्र पर फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत रविवार को शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान सूरज मल बैरवा द्वारा लाभार्थियों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर में 136 लाभार्थियों के 34 लाख 80 हजार के ऋण माफ किए गए। प्रधान सूरजमल बैरवा ने कहा कि सरकार ने किसानों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना तक बढ़ा दिया है। राजस्थान सरकार ने किसानों के कर्जे को माफ करने की घोषणा बजट में की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सिराज अहमद, जीएसएस अध्यक्ष लियाकत अली ,पूर्व प्रधान मीरा सैनी उपस्थित रहे।

बताई समस्याएं
इसके बाद प्रधान ने जनसुनवाई की इसमें ग्रामीणों ने बताया कि मेगा हाइवे से ग्राम पुसेदा तक कि डामर रोड में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिनसे आवागमन में काफी असुविधा होती है प्रधान ने मौके पर ही सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग से वार्ता करके समस्या का तुरंत समाधान करें

बौंली. गूगडोद ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा अटल सेवा केन्द्र बपुई में रविवार को समिति अध्यक्ष दुर्गा महेश सिंह राजावत की अध्यक्षता में 759 सदस्यों को 234.57 लाख रुपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे। मुख्य अतिथि भाजपा युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष सियाराम मीना रहे। शिविर प्रभारी देवकीनंदन गुप्ता ने बताया कि किसान संघ इकाई अध्यक्ष सीताराम मीना, पूर्व सरपंच सीताराम जैन, समिति के पूर्व अध्यक्ष देवकरन गुर्जर मुख्य कार्यकारी ताराचंद जांगिड़ उपस्थित रहे।

बाटोदा. लाडपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में रविवार को ऋण माफी शिविर में 521 किसानों का 148 लाख रुपए के ऋण माफ किए। इस दौरान शिविर प्रभारी राजेश जैन, मुख्य अतिथि केवीएसएस चेयरमैन ज्ञानी चंद्र मीना, समिति अध्यक्ष कैलाश मीना, टीम प्रभारी डी एस सोलंकी,टीम सदस्य रामफूल खारवाल, महेन्द्र शर्मा रामबिलास मीना आदि मौजूद थे। समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीठालाल ने बताया कि शिविर में 22 सदस्यों को ऋण माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

सूरवाल. केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा ग्राम पंचायत करमोदा में अटल सेवा केन्द्र पर प्रधान सूरजमल बैरवा के मुख्य आतिथ्य में 136 लाभार्थियों को 34 लाख 80 हजार के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर में पंचायत समिति सदस्य सिराज अहमद, जीएसएस अध्यक्ष लियाकत अली, पूर्व प्रधान मीरा सैनी, कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान प्रधान बैरवा को ग्रामीणों ने मेगा हाइवे से ग्राम पुसौदा तक की डामर सड़क उखडऩे की जानकारी दी।

Home / Sawai Madhopur / 34 लाख के ऋण किए माफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो