script45 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे 12वीं व 10वीं बोर्ड परीक्षा में | 45 thousand candidates will sit in the 12th and 10th board examination | Patrika News
सवाई माधोपुर

45 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे 12वीं व 10वीं बोर्ड परीक्षा में

45 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे 12वीं व 10वीं बोर्ड परीक्षा में

सवाई माधोपुरFeb 27, 2019 / 03:39 pm

Subhash

45 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे 12वीं व 10वीं बोर्ड परीक्षा में

45 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे 12वीं व 10वीं बोर्ड परीक्षा में

सवाईमाधोपुर. बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक आने के साथ ही अब शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है।
सात मार्च से 12वीं एवं 14 मार्च से दसवीं की परीक्षाएं शुरू होगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महेशकुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 101 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमें कुल 44 हजार 972 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 12वीं कक्षा में 20 हजार 435 तथा दसवीं कक्षा में 24 हजार 104 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय में 203 व प्रवेशिका में 230 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली है।
28 को होगी बैठक
बोर्ड परीक्षाओं के संचालन को लेकर 28 फरवरी को राबाउमावि मानटाउन में जिला कलक्टर डॉ.सत्यपालसिंह व पुलिस अधीक्षक समीरङ्क्षसह की उपस्थिति में शिक्षा विभाग की बैठक होगी। इसमें जिलेभर के केन्द्राधीक्षकों व कोर्डिनेटर्स का प्रशिक्षण होगा। परीक्षा में लगाए गए केन्द्राधीक्षकों व प्रश्न पत्र कोर्डिनेटर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
14 थानों व सात चौकियों के पहरे में रखेंगे प्रश्न-पत्र
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं व दसवीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र आने के बाद जिले के 14 थानों व सात चौकियों में रखे जाएंगे। थानों व पुलिस चौकियों पर पुलिस का कड़ी निगरानी रहेगी।
बोर्ड परीक्षा पर एक नजर
कुल परीक्षा केन्द्र- 101
निजी विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केन्द्र- 27
राजकीय विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केन्द्र- 74
अति-संवेदनशील परीक्षा केन्द्र- 05
संवेदनशील परीक्षा केन्द्र- 07
माध्यमिक स्तर के परीक्षा केन्द्र- 14
माध्यमिक व उमावि स्तर के परीक्षा केन्द्र- 87
संग्रहण वितरण केन्द्र- 02
उप्रावि में परीक्षा केन्द्र- 04
कुल परीक्षार्थी- 44 हजार 972

Home / Sawai Madhopur / 45 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे 12वीं व 10वीं बोर्ड परीक्षा में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो