script50 प्रतिभाएं हुई सम्मानित | 50 talents were honored | Patrika News
सवाई माधोपुर

50 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरNov 11, 2018 / 02:36 pm

rakesh verma

छात्र को सम्मानित करते अतिथि।

मैनपुरा के एक निजी स्कूल में प्रतिभावान छात्र को सम्मानित करते अतिथि।

सवाईमाधोपुर. सामाजिक संस्था भू प्रेमी परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार रात मैनपुरा के एक निजी स्कूल में माटी का रतन सम्मान समारोह मनाया गया। समारोह में करीब 50 प्रतिभाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सरपंच संघ अध्यक्ष और सरपंच माया मीणा, वरिष्ठ नागरिक हंसराज मीणा, कमल सिंह मीणा, पूर्व भूमि विकास बैंक अध्यक्ष समाजसेवी प्रेम राज मीणा, जेपी शर्मा, मोहनलाल गिरदावर, शिक्षक मोइन खान, दिनेश सोनी आदि थे। अतिथियों ने दसवीं बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने भावना मीणा, मकरध्वज मीणा, पवन कुमार मीणा, राहुल मीणा, नमो नारायण मीणा, मनीष सैनी को सम्मानित किया। इसी प्रकार 12वीं विज्ञान वर्ग में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले निशा मीना, प्रियांशु, मनोज मीणा, लक्ष्मी साहू, कल्पना मीणा, मनीष साहू, विकास मीणा को सम्मानित किया। वहीं 12वीं कला वर्ग में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने विद्यार्थी, सरकारी कार्मिकों, शिक्षक चिकित्सक आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालन रामावतार मीणा एवं विजेंद्र खामोश ने किया। संगठन के मुकेश कुमार भू प्रेमी ने आभार जताया।

Home / Sawai Madhopur / 50 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो