scriptपुल से नीचे गिर नदी की तेज धार में बही लडक़ी, देखते रह गए साथ वाले | 8 Year Old Girl Fell down from Bridge in Sawai Madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

पुल से नीचे गिर नदी की तेज धार में बही लडक़ी, देखते रह गए साथ वाले

सवाई माधोपुर जिले में झरेल के बालाजी पुलिया से आज एक लडक़ी नदी में गिर गई और पानी के तेज बहाव में बह गई। चम्बल नदी के पास बसे गांव धर्मपुरी निवासी हिन्दू सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने बताया की एक लडक़ी पुल पार कर रही थी कि अचानक पुल से नीचे नदी में गिर गई…

सवाई माधोपुरNov 21, 2019 / 01:49 pm

dinesh

girl_drown.jpg
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले झरेल के बालाजी पुलिया से आज एक लडक़ी नदी में गिर गई और पानी के तेज बहाव में बह गई। चम्बल नदी के पास बसे गांव धर्मपुरी निवासी हिन्दू सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने बताया की एक लडक़ी पुल पार कर रही थी कि अचानक पुल से नीचे नदी में गिर गई। उसने बताया कि लड़ी का नाम प्रिया बैरवा है और उसकी उम्र लगभग आठ साल है। वह बिसनपुरा गांव निवासी है। प्रिया अपने परिजनों के साथ पुल पार कर रही थी। तभी अचानक उसका पैर फिरल गया और वह नदी में जा गिरी। नदी में गिरते ही वह पानी के तेज बहाल में बह गयी। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। बारिश के बाद नदी के बहाव के कारण पुलिया पुर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसके कारण पुल को पैदल पार करना पड़ता है। जिससे यहां हादसे होते रहते हैं। पुल ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से दो पहिया वाहनों को भी पैदल ही निकालना पड़ता है।
हिन्दू सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने पुल को ठीक करवाने की मांग की है। यह रास्ता सीधे कोटा बांरा आदि मार्गो से जुड़ा हुआ है लेकिन यह रास्ता बारिश के दिनों में नदी आने से चार महीने तक बन्द हो जाता है। इस रास्ते के बाद होने से राहगीरों को सत्तर किलोमीटर का फेर खाकर श्योपुर होकर आना पड़ता है। इसलिए जल्द से जल्द इसे ऊंची पुलिया बनवाने की मांग की है।

Home / Sawai Madhopur / पुल से नीचे गिर नदी की तेज धार में बही लडक़ी, देखते रह गए साथ वाले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो