scriptअब बारिश बनने लगी आफत | ab baarish banane lagee aaphat | Patrika News
सवाई माधोपुर

अब बारिश बनने लगी आफत

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरSep 09, 2018 / 01:36 pm

rakesh verma

 सिलसिला चलता रहा

रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा

सवाईमाधोपुर. अतिवृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। फसल खराबे का संकट मंडराने लगा है। इससे किसान चिंतित है। शनिवार को भी सुबह से शाम तक कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। पिछले 24 घंटे में जिला मुख्यालय पर सर्वाधिक 84 एमएम एवं तहसील परिसर में 68 एमएम बारिश हुई है। इधर, लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों पर खरीफ की फसलों को नुकसान हुआ है, तो कई जगहों पर मकान ढह गए है। जिला मुख्यालय पर कई कॉलोनियां में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। हालांकि जलाशयों व बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। सूरवाल बांध में 8 इंच, पांचोलास में 10 इंच, मुई में 10 इंच की चादर चली है।

24 घंटे में हुई बारिश
बामनवास 6, भाड़ौती 6, 12, बौंली12,चौथकाबरवाड़ा 11,देवपुरा 16, ढील बांध 14, गंगापुरसिटी 74, खण्डार 13, मलारना डूंगर10, मानसरोवर18, मोरासागर 19, 459, पंाचोलास 60, सवाईमाधोपुर मानटाउन में 84, तहसील में 68, वजीरपुर 38 मिमी बारिश हुई है।

कहां-कितनी बारिश रैनगेज स्टेशन अब तक बारिश
बामनवास 605
भाड़ौती 835
बौंली 529
चौथकाबरवाड़ा 667
देवपुरा 663
ढील बांध 575
गंगापुरसिटी 675
खण्डार 699
मलारना डूंगर 839
मानसरोवर 602
मोरासागर 459
पांचोलास 813
सवाईमाधोपुर 1534
(मानटाउन)
सवाईमाधोपुर 1712
(तहसील)
वजीरपुर 723
नोट- बारिश मिमी में।


पानी भरने से सूरवाल-भगवतगढ़ मार्ग बंद
सूरवाल. सूरवाल से भगवतगढ़ मार्ग पानी भरने से बंद हो गया है। करीब तीन सौ मीटर तक बरसात का पानी भरा हुआ है। सूरवाल बांध पर एक फीट की चादर चल रही है। यहां से निकलकर पानी इसी मार्ग पर आ रहा है। इससे मार्ग पर बसें बंद रही। सूरवाल हाइवे से भगवतगढ़ की ओर जा रहे मार्ग पर तीन सौ मीटर तक ढलान है। यहां पानी भर जाने से यह मार्ग बंद हो गया है। ऐसे में ट्रैक्टरों की मदद से दुपहिया वाहनों को निकाला जा रहा है। यह मार्ग मउ, सुनारी, सूरवाल बांध, पचीपल्या, मथुरापुर की ओर भी जाता है। करमोदा पंचायत समिति सदस्य सिराज अहमद ने बताया कि इस मार्ग के ढलान को ऊंचा करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो