scriptदुष्कर्म के आरोपियों को मिले फांसी | Accused of rape found hanged | Patrika News
सवाई माधोपुर

दुष्कर्म के आरोपियों को मिले फांसी

गंगापुरसिटी . हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक और टोंक में मासूम से बलात्कार के बाद हत्या के मामले को लेकर बुधवार को मुस्लिम समाज की ओर से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपियों को फांसी का सजा दिए जाने की मांग की है।

सवाई माधोपुरDec 04, 2019 / 08:12 pm

Rajeev

दुष्कर्म के आरोपियों को मिले फांसी

दुष्कर्म के आरोपियों को मिले फांसी

गंगापुरसिटी . हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक और टोंक में मासूम से बलात्कार के बाद हत्या के मामले को लेकर बुधवार को मुस्लिम समाज की ओर से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपियों को फांसी का सजा दिए जाने की मांग की है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में जमियत उल्मा हिन्द व सोशल डेमाके्रटिव पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद जिंदा जला कर हत्या करने की घटना ने दिल्ली के निर्भया मामले को फिर से याद दिला दिया है। देश में प्रति घंटा २४ बेटिया दरिदों की शिकार हो रही हैं। दरिदों को कानून का कोई खौफ नहीं है।
इस प्रकार की घटनाओं की निंदा करते हुए आरोपियों को फांसी दिलाने व पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की गई। इसी प्रकार सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से प्रस्तुत ज्ञापन में बताया कि हैदराबाद में मदद के बहाने पशु चिकित्सक के साथ गैंग रेप कर जला कर हत्या कर दी गई। टोंक में भी ६ साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। देश में इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
इस प्रकार का कृत्य करने वाले व्यक्तियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि इस प्रकार की सोच रखने वालों को सबक मिल सके। ज्ञापन में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व सुनसान क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में युनूस, फैजान खान, आसिम खान, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद फरमान, अबरार अहमद, मोहम्मद आसिफ खान, शकील अहमद, इमरान खान, मोहम्मद उमर फारूख, मोहम्मद इस्माइल, अनवरी अली, लियाकत अली, इमरान आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो