scriptबजट की कमी से थमे एम्बुलेंस के पहिए, नहीं हो पा रही मरम्मत | Ambulance wheels stopped due to budget constraints Ambulance 108 sawai | Patrika News
सवाई माधोपुर

बजट की कमी से थमे एम्बुलेंस के पहिए, नहीं हो पा रही मरम्मत

बजट की कमी से थमे एम्बुलेंस के पहिए, नहीं हो पा रही मरम्मत

सवाई माधोपुरOct 13, 2019 / 12:04 pm

Vijay Kumar Joliya

बजट की कमी से थमे एम्बुलेंस के पहिए, नहीं हो पा रही मरम्मत

Ambulance 108 sawai madhopur

सवाईमाधोपुर. गंभीर रोगियों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सालय ले जाने वाली करीब आधा दर्जन एम्बुलेंस के पहिए थमे हुए हैं। वहीं वर्तमान में संचालित कई एम्बुलेंस आए दिन खराब हो जाती है। ऐसे में रोगियों को समय पर उपचार मिलने में असुविधा हो रही है। दरअसल, रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करने वाले चिकित्सा विभाग की अनदेखी का खामियाजा रोगियों व उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। इन दिनों हाऊसिंग बोर्ड रोड पर पुरानी बुकिंग खिड़की के सामने वर्कशॉप पर पांच एम्बुलेंस खराब पड़ी है।

16 में से 5 खराब
जिले में जननी सुरक्षा 104 एवं 108 सेवा एम्बुलेंस की 16 एम्बुलेंस है। इनमें से आधा दर्जन एम्बुलेंस खराब है। इनमें 104 की 3 व 108 की दो एम्बुलेंस शामिल हैं।

अप्रेल से अटका भुगतान
वक्र्सशॉप संचालक से मिली जानकारी के अनुसार अप्रेल से लेकर अक्टूबर तक एम्बुलेंस मरम्मत का करीब दो लाख रुपए बकाया चल रहा है। वर्कशॉप संचालक ने कई बार जयपुर की एक कंपनी व चिकित्सा विभाग को अवगत कराया है, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो सका है।

कहां-कब खराब है एम्बुलेंस
जिले में कुण्डेरा क्षेत्र की एम्बुलेंस सात दिन से खराब है। एम्बुलेंस में अल्टीनेटर में तकनीकी खराबी है। इसी प्रकार चौथकाबरवाड़ा पिछले 15 दिन से एम्बुलेंस खराब पड़ी है। इसमें स्पायर की खराबी है। वहीं बहरावण्डा खुर्द की एम्बुलेंस पिछले 12 दिन से खराब है। इसमें स्टेयरिंग व ब्रेक खराब है। इसी प्रकार भगवतगढ़ में करीब ढाई महीने से एम्बुलेंस बेकार पड़ी है। यह एम्बुलेंस एक दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी प्रकार बालेर की एम्बुलेंस करीब 12 दिन से खराब है। इसमें गेर खराब है।

Home / Sawai Madhopur / बजट की कमी से थमे एम्बुलेंस के पहिए, नहीं हो पा रही मरम्मत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो