scriptबैठक में नामांकन बढ़ाने पर जोर | baithak mein naamaankan badhaane par jor | Patrika News
सवाई माधोपुर

बैठक में नामांकन बढ़ाने पर जोर

गंगापुरसिटी . आगामी सत्र में सरकारी विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाने समेत कई मुद्दों को लेकर बुधवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामलाल सांगावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुरसिटी में ब्लॉक स्तर के सभी पीईईओ की बैठक ली।

सवाई माधोपुरApr 24, 2019 / 08:48 pm

Rajeev

gangapurcity news

बैठक में नामांकन बढ़ाने पर जोर

गंगापुरसिटी . आगामी सत्र में सरकारी विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाने समेत कई मुद्दों को लेकर बुधवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामलाल सांगावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुरसिटी में ब्लॉक स्तर के सभी पीईईओ की बैठक ली।

बैठक में सीबीईओ ने पीईईओ को 25 अप्रेल को सभी संस्था प्रधान व मेेंटर अध्यापकों के साथ बैठक कर आगामी शैक्षणिक वर्ष की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी संतोष सोनी ने छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों से सम्पर्क करने, पूर्व छात्रों, प्रबुद्ध नागरिकों, आंगनबाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी एवं एएनएम समेत अन्य विभागों के कार्मिकों का सहयोग लेने एवं वार्ड वार अध्यापकों की नियुक्ति कर घर-घर सर्वे कराने की बात कही।
उन्होंने प्रारंभ से 5 वर्ष, 5 से अधिक व 18 वर्ष तक की आयु के बालकों की अलग-अलग सूची तैयार कर उन्हें शाला दर्पण पर अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्रॉपआउट बालक-बालिकाओं को आयु अनुरूप कक्षा में प्रवेश सुनिश्चत करने एवं चौपाल, मोहल्लों व चौराहों पर लाउड स्पीकर एवं पम्पलेट आदि के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करने की बात कही।

Home / Sawai Madhopur / बैठक में नामांकन बढ़ाने पर जोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो