script9 साल में सात बार झमाझम, सिर्फ दो बार सूखे अरमान | barish | Patrika News
सवाई माधोपुर

9 साल में सात बार झमाझम, सिर्फ दो बार सूखे अरमान

9 साल में सात बार झमाझम, सिर्फ दो बार सूखे अरमान

सवाई माधोपुरSep 22, 2019 / 12:20 pm

Subhash

9 साल में सात बार झमाझम, सिर्फ दो बार सूखे अरमान

बजरिया में संचालित जल संसाधन विभाग कार्यालय।

सवाईमाधोपुर. मानसून ने अपनी झोली खोलकर बूंदों की नेमत से जिले को तर कर दिया है। पिछले नौ सालों में यह क्रम अनवरत जारी रहा है, महज दो बार मानसून ने कंजूसी की है। इस साल भादों में भी रिमझिम की झड़ी लगी हुई है। जिले में औसत बारिश का रिकॉर्ड 680 है, लेकिन इस बार अब तक बारिश का आंकड़ा 865 मिलीमीटर रहा है।
तीन तहसीलों में 1 हजार मिमी बारिश
जिले में इस साल तीन तहसीलों ने एक हजार औसत बारिश के आंकड़े को छू लिया है। इनमें सवाईमाधोपुर तहसील में एक जून से 21 सितम्बर तक कुल औसत बारिश 1212 मिलीमीटर दर्ज की गई है, खण्डार में 1160 और चौथ का बरवाड़ा में 1000 मिमी बारिश दर्ज की गई। बामनवास तहसील में सबसे कम 503 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसीप्रकार बौंली 840, गंगापुरसिटी 705, वजीरपुर 517 व मलारना डूंगर 718 मिमी बारिश दर्ज की गई।
तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा
इस बार बारिश ने पिछले तीन साल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। 2017 में जिले में 416 एमएम बारिश दर्ज की थी, इस वर्ष औसत बारिश का आंकड़ा 865 एमएम तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा बारिश 2016 में 940 मिमी दर्ज की गई थी।

गत सालों का बारिश का आंकड़ा
एक जून से 31 सितम्बर तक

वर्ष बारिश(एमएम)
2011 820

2012 701
2013 896

2014 707
2015 565

2016 940
2017 416

2018 861
2019 865

बांधों में पानी की आवक
बांध भराव क्षमता(फीट) आवक(फीट)
ढील 16 16

मानसरोवर 31 31
गिलाई सागर 20 20

सूरवाल 15 15
देवपुरा 24 17.5

भगवतगढ़ 8 8
पांचोलास 12.25 12.03

मुइ 6 6
नागोलाव 10 10

मोरा सागर 18.50 9.80
नाग तलाई 7.0 5.7
चन्दापुरा 6 1
मोतीसागर 7 4.6

बनियावाला 5 2.3
गण्डाल 9 ्र5.5

नया तालाब 5.50 1.6
(लीवाली)

भूलनवाला 8.30 8.01


अच्छी बारिश
जिले में इस बार अच्छी बारिश से तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। बारिश से जलस्त्रोतों में पानी की अच्छी आवक हुई है।
सुरेश भोपरिया, सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग, सवाईमाधोपुर

Home / Sawai Madhopur / 9 साल में सात बार झमाझम, सिर्फ दो बार सूखे अरमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो