scriptबौंली पंचायत समिति: नवगठित ग्राम पंचायतों में रहे हाथ खाली | Baunli Panchayat Samiti: Hands left vacant in newly formed Gram Pancha | Patrika News
सवाई माधोपुर

बौंली पंचायत समिति: नवगठित ग्राम पंचायतों में रहे हाथ खाली

बौंली पंचायत समिति: नवगठित ग्राम पंचायतों में रहे हाथ खाली

सवाई माधोपुरNov 17, 2019 / 12:53 pm

rakesh verma

बौंली पंचायत समिति: नवगठित ग्राम पंचायतों में रहे हाथ खाली

बौंली पंचायत समिति:

बौंली. राजस्थान नवीन ग्राम पंचायत गठन के तहत बौंली पंचायत समिति से एक भी नई ग्राम पंचायत नहीं बन पाई। वहीं मलारना डूंगर को अलग पंचायत समिति बनाते हुए बौंली पंचायत समिति क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों सहित नवीन 11 ग्राम पंचायत के साथ नवीन मलारना डूंगर पंचायत समिति का गठन हुआ। बौली पंचायत समिति से पृथक होकर नवीन प.समिति मलारना डूंगर बनने से जहां विकास कार्यों में तेजी आएगी, वहीं बौंली में व्यापारिक दृष्टि से भी व्यापार में कमी होगी।

पूर्व में बौंली क्षेत्र में यह थी ग्राम पंचायत
पूर्व में पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत बौंली, बड़ागांव- सरवर, बांस-टोरड़ा, हिंदूपुरा, हथडोली, पीपलवाडा, राठौर- निमोद, बागडोली, थडोली, कोलाडा, बपूई, लाखनपुर, मोरण, मित्रपुरा, बोरदा, उदगांव, कुशलपुरा, झनून, गोतोड, दतूली, पीपलवाडा, जस्टाना, कोडयाई, मामडोली, गालद, खिरनी, भाड़ौती, तारणपुर, शेषा, मलारना डूंगर, मलारना चौड़, साकणा, बिच्छीदोना, निमोद, करेल, मकसूदनपुरा, गंभीरा, जोलंदा, भूखा, बहतेड़ थे। लेकिन अब नवीन पुनर्गठन के बाद स्थितियां बदल गई हैं।
बौंली से 16 ग्राम पंचायतें पृथक, 11 नवीन जोड़कर बनाई पंचायत समिति
बौंली से 16 ग्राम पंचायत पृथक कर 11 नई ग्राम पंचायत जोड़कर पंचायत समिति मलारना डूंगर को बनायाज्ञ गया। इसमें खिरनी, भाड़ौती, तारणपुर, शेषा, मलारना डूंगर, मलारना चौड़, साकणा, बिच्छीदोना, निमोद, करेल, मकसूदनपुरा, गंभीरा, जोलंदा, भूखा, बहतेड़ 11 नवीन ग्राम पंचायत बनी। इसमें चांदडोली, भारजा नदी, डिडवाड़ा, अनियाला, फलसावटा, श्यामोली, केबरा, कुंडली नदी, दोन्यता पीलवानदी, बड़ागांव कहार को जोड़ा गया है।

Home / Sawai Madhopur / बौंली पंचायत समिति: नवगठित ग्राम पंचायतों में रहे हाथ खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो