scriptदो दिवसीय पद दंगल के आयोजन की शुरुआत हुई,राजा हरिशचंद्र की कथा सुनाई | beginning of two-day post-riot raged, the story of King Harishchandra | Patrika News
सवाई माधोपुर

दो दिवसीय पद दंगल के आयोजन की शुरुआत हुई,राजा हरिशचंद्र की कथा सुनाई

दो दिवसीय पद दंगल के आयोजन की शुरुआत हुई,राजा हरिशचंद्र की कथा सुनाई

सवाई माधोपुरFeb 15, 2018 / 02:29 pm

Abhishek ojha

patrika

पद दंगल में प्रस्तुति देते कलाकार।

पीपलवाड़ा. बहनोली कस्बे में दो दिवसीय पद दंगल के आयोजन की शुरुआत हुई। इसमें पहुंची पद पार्टियों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक कथाओं का गुणगान कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। दंगल में पहुंची पिनोर, राजगढ़ अलवर की पार्टियों के मेडिया महेंद्र सैनी ने राजा हरिशचन्द्र की कथा पेश की। डहरौली, अलवर पार्टी के मेडिया रामसिंह मीणा ने राजा हरिशचंंद्र की कथा सुनाई।
गांव के पंच पटेलोंं द्वारा आए अतिथियों पद पार्टियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष किसान नेता रामअवतार मीणा, विशिष्ट अतिथि हनुमंत दीक्षित, किसान नेता कांजी मीणा, रामनिवास गुर्जर पूर्व सरपंच, समाजसेवी हनुमान मीणा, बाबू लाल मीणा, देवंशा गुर्जर, राजेश मीणा, सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री रणजीत मीणा, डॉ. रामकेश गुर्जर मौजूद थे।
अतिथियों ने प्रोत्साहन राशि दी। हनुमान दीक्षित और रामनिवास गुर्जर ने विधायक कुंजीलाल से बात करके राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बहनोली फिल्ड के चारों तरफ बाउंड्री बनाने का आश्वासन दिया। मुकेश मीणा ने बताया कि गुरुवार को कन्हैया दंगल का आयोजन होगा।
छाण. फरिया में नवयुवक मंडल के तत्वावधान में बुधवार को महिला सुड्डा दंगल हुआ। इसमे मीडिया केशंती मीणा एवं ममता मीणा ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री अशोक बैरवा, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खंडार सरपंच संघ अध्यक्ष रमेश गोयल एवं खंडेवला सरपंच प्रणवीर सिंह थे।
अध्यक्षता प्रधान खंडार मनोरमा शुक्ला ने की। मंच संचालन हेमराज पटेल ने किया। इस दौरान सूरजमल गुर्जर, मदन मोहन गुर्जर, रामकेश मीना आदि मौजूद थे।

मलारना चौड़ में कन्हैया दंगल आज
मलारना डूंगर/मलारना चौड़. कस्बे में गुरुवार 15 फरवरी को कन्हैया दंगल होगा। बीचला सात मोहल्ले में आयोजित एक दिवसीय कन्हैया दंगल में मलारना चौड़ सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग शिरकत करेंगे। आयोजन से जुड़े रामावतार मीना ने बताया कि कन्हैया दंगल में कीरतपुरा, लाडोता, चौड़ की नारौली व मलारना चौड़ की गायन पार्टियां प्रस्तुति देंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो