scriptभागवत श्रवण से मिलता है मोक्ष | Bhagwat meets with hearing Moksha | Patrika News
सवाई माधोपुर

भागवत श्रवण से मिलता है मोक्ष

भागवत श्रवण से मिलता है मोक्ष

सवाई माधोपुरJan 15, 2019 / 02:55 pm

rakesh verma

अग्रसेन सदन में हुई कथा में मौजूद महिलाएं।

सवाईमाधोपुर. शहर के अग्रसेन सदन में हुई कथा में मौजूद महिलाएं।

सवाईमाधोपुर. वैष्णव भक्त मण्डल के तत्वावधान में सोमवार दोपहर बारह बजे से उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित अग्रसेन सदन में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आगाज हुआ।आयोजन से जुड़े मनीष जिंदल व रोहित सिंहल ने बताया कि पहले दिन कथावाचक माधव प्रपन्नाचार्य ने कथा वाचन करते हुए भागवत कथा श्रवण का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत श्रवण से ही मानव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा के दौरान भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इसी क्रम में मंगलवार को ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई जाएगी। इससे पूर्व सुबह शहर के रंगनाथ मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर अग्रसेन सेवा सदन पहुंचकर सम्पन्न हुई।

पौषबड़ा आज
सवाईमाधोपुर. शहर के मिश्र मोहल्ले के केशवराय मंदिर में बुधवार को पौषबड़े का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन से जुड़े रामदास नामा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।

Home / Sawai Madhopur / भागवत श्रवण से मिलता है मोक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो