scriptपुलिस को देख छोड़ भागे बाइक व मादक पदार्थ | Bike and drugs escaped after seeing police | Patrika News
सवाई माधोपुर

पुलिस को देख छोड़ भागे बाइक व मादक पदार्थ

बामनवास (गंगापुरसिटी) . पुलिस ने मादक पदार्थ तथा अवैध हथियारों की धरपकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग के निकट से करीब 4० किलो अवैध गांजा बरामद किया है। बाइक पर सवार होकर इस गांजे को लेकर जा रहे दो युवक पुलिस को देखते ही बाइक व गांजा छोडक़र भागने में कामयाब हो गए। जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपए है।

सवाई माधोपुरJan 25, 2020 / 08:32 pm

Rajeev

पुलिस को देख छोड़ भागे बाइक व मादक पदार्थ

पुलिस को देख छोड़ भागे बाइक व मादक पदार्थ

बामनवास (गंगापुरसिटी) . पुलिस ने मादक पदार्थ तथा अवैध हथियारों की धरपकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग के निकट से करीब 4० किलो अवैध गांजा बरामद किया है। बाइक पर सवार होकर इस गांजे को लेकर जा रहे दो युवक पुलिस को देखते ही बाइक व गांजा छोडक़र भागने में कामयाब हो गए। जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपए है।

थाना प्रभारी नरेश कुमार मीना ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एएसपी शिवभगवान गोदारा एवं पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा की निगरानी में इन दिनों मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार शाम बामनवास-कोयला सडक़ मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट नाकेबंदी की जा रही थी। इसी दौरान निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक पर गंगापुरसिटी की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो जने आ रहे थे। बाइक पर युवकों ने नीले-सफेद रंग की चादर में लपेटकर कुछ संदिग्ध सामान रख रखा था। रेलवे क्रॉसिंग के निकट आते ही बाइक सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते से वापस बाइक लेकर गंगापुरसिटी की ओर भागने लगे।
पुलिस द्वारा पीछा करने पर वे बाइक सहित संदिग्ध वस्तु जिसमें चार पैकेट थे को अंधेरे का लाभ उठाते हुए छोडक़र भाग गए। पैकेटों की जांच करने पर उनमें अवैध गांजा होना पाया गया, जिनका कुल वजन 4० किलो 65० ग्राम होना पाया गया। पुलिस ने बाइक एवं गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच बाटोदा पुलिस थाना प्रभारी शैतान सिंह को दी है।
पुलिस दोनों आरोपी तथा बाइक मालिक की तलाश में जुटी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रूपसिंह, हैड कांस्टेबल छिंगाराम, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, सुमेर सिंह, हनुमान सिंह एवं जीप चालक शेरसिंह आदि शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो