scriptव्यवस्थाएं नहीं होने पर बीएलओ ने किया हंगामा | BLO created ruckus due to lack of arrangements | Patrika News
सवाई माधोपुर

व्यवस्थाएं नहीं होने पर बीएलओ ने किया हंगामा

बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सवाई माधोपुरNov 16, 2019 / 05:44 pm

Abhishek ojha

व्यवस्थाएं नहीं होने पर बीएलओ ने किया हंगामा

व्यवस्थाएं नहीं होने पर बीएलओ ने किया हंगामा

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शनिवार को निर्वाचक साक्षरता क्लब व चुनाव पाठशाला का गठन करने के संबंध में तहसील क्षेत्र के बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें बैठने व पानी के साथ अन्य व्यवस्थाएं नहीं होने पर बीएलओ ने हंगामा कर दिया। बीएलओ ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी खंडार की ओर से जब भी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाता है ना तो उनमें बीएलओ के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाती है और ना ही लिखने के लिए पैन और डायरी दी जाती है। यहां तक की बीएलओ को पीने का पानी भी नसीब नहीं होता है। इस बारे में बीएलओ कई बार विरोध कर चुके हैं, लेकिन हर बार का प्रशिक्षण इसी तरह से आयोजित किया जाता है। बैठक व्यवस्था के नाम पर पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में जमीन पर दरी बिछा दी जाती है। दरी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के चलते कई बीएलओ को जमीन पर बैठकर प्रशिक्षण लेना पड़ रहा है। इस दौरान हंगामा बढ़ते देख चुनाव लिपिक हनुमान मीणा व सूचना सहायक समय सिंह ने आगामी आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। मास्टर ट्रेनर विद्याधर मीणा की ओर से निर्वाचन साक्षरता क्लब व चुनाव पाठशाला का गठन करने का प्रशिक्षण दिया।
……
बीएलओ को प्रशिक्षण में पैन, डायरी स्वयं को ही लाना पड़ता है तथा कुर्सी, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो आगामी बैठक व प्रशिक्षण में करवाया दी जाएगी।
– रतन लाल अटल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, खंडार
फोटोसीकेबी1711सीए- चौथ का बरवाड़ा. बीएलओ को प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो